अक्सर स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर कोर्स करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन अधिक फीस होने के कारण कई छात्र पीछे हट जाते हैं। लेकिन सरकार की इस पहल से हजारों छात्रों को मदद मिलेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना घोषित की है। इस पहल के अंतर्गत अब विद्यार्थी बिना पैसे दिए कंप्यूटर के साथ प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी का भी मौका मिलेगा। अगर आप इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दें कि आपका ओबीसी कैटेगरी से होना जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें मुफ्त कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन
बता दें कि फ्री कंप्यूटर कोर्स, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से यह सुविधा शुरू की गई है। इस योजना में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ओ-लेवल और सीसीसी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी निशुल्क करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ऑफिशियल साइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
विद्यार्थियों के पास होने चाहिए ये कागजात
आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। फ्री कंप्यूटर कोर्स का आवेदन अगस्त के द्वितीय सप्ताह किया जाएगा। आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तय समय में भीतर आवेदन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें पूरी प्रोसेस
ऐसे करें फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन
- फ्री कंप्यूटर कोर्स का आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्र को आधिकारिक साइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
- यहां पर आपको अपने फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके लिए स्टूडेंट को आवश्यक जानकारी और डिटेल्स जैसे नाम, पता, और अन्य जानकारी भरनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्टर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसकी मदद से आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें। होगी। इसमें आपको अपने एजूकेशन डिटेल, व्यक्तिगत विवरण, और अन्य संबंधित जानकारी भरनी होगी।
- इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज जैसे कि शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि को अपलोड करें।
इसे भी पढ़ें- एनसीईआरटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों