NCERT Recruitment 2024 For Assistant Professor: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 123 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अधिसूचने के मुताबिक, आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 तय की गई है।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ऐसे युवा जो इसमें शामिल होने के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन से पहले विभिन्न पदों के लिए पात्रता की जांच अवश्य कर लें। आइए इसमें हम आपकी मदद करते हैं। यहां हम आपको बताएंगे की इन पदों के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी बताएंगे।
एनसीईआरटी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 123 रिक्त पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं। इनमें प्रोफेसर के लिए 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए कुल 58 पद हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तारीख 16 अगस्त है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्यों जरूरी है UGC NET, जानें कब किया गया लागू?
इसे भी पढ़ें- Career In Teaching: टीचिंग में करियर बनाने के लिए 12 वीं के बाद करें ये कोर्स
NCERT की ओर से निकली प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन के लिए कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
इसे भी पढ़ें- Career Option Alternative To IAS: यूपीएससी में नहीं मिल रही सफलता? तो ये करियर विकल्प भी हो सकते हैं बेहतर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।