नेशनल टेस्ट एजेंसी की तरफ से हर साल दो बार यूजीसी नेट का एग्जाम आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थी पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 18 जून को एनटीए की तरफ से नेट की परीक्षा कराई गई थी। वहीं अगले दिन यानी 19 जून को इस परीक्षा को कैंसिल कर मामले की जांच के लिए सीबीआई को जिम्मा सौंपा है। एनटीए द्वारा जल्द ही रि-एग्जाम की तारीख घोषित की जाएगी। चलिए जानते है कि इस कोर्स को करने के बाद क्या होता है।
यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी में एडमिशन के लिए किया जाता है। साल 2024 में जिस परीक्षा को रद्द किया गया है वह यूजीसी नेट सेशन 2024 का एग्जाम था। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट एग्जाम एक पात्रता एग्जाम है। इस परीक्षा को बिना पास किए कोई भी अभ्यर्थी किसी भी कॉलेज व एजुकेशन संस्था में असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकता है। प्रोफेसर बनने के लिए नेट एग्जाम को क्वालीफाई करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- NEET UG Exam: नीट परीक्षा की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?
पहले के समय प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट के साथ पीएचडी कोर्स करना अनिवार्य था। बता दें कि 01 जुलाई, 2023 को यूजीसी ने नोटिफकेशन जारी कर पीएचडी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। यूजीसी नेट एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाती है। इसके अंतर्गत कुल 83 विषयों की परीक्षा कराई जाती है। इसमें दो पेपर होते हैं पहला पेपर कॉमन और दूसरा स्टूडेंट की ओर से सेलेक्ट किया जाता है।
यूजीसी नेट एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये योग्यता 50 फीसद होती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं है।
इसे भी पढ़ें- नालंदा विश्वविद्यालय में इस तरह से लें सकते हैं एडमिशन, जानें किन कोर्सेस की होती है पढ़ाई?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।