नालंदा विश्वविद्यालय में इस तरह से लें सकते हैं एडमिशन, जानें किन कोर्सेस की होती है पढ़ाई?

19 जून, 2024 को नालंदा विश्वविद्यालय का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया है। यहां पर डिप्लोमा कोर्स से लेकर पीएच तक के कोर्स कराए जाते हैं। चलिए जानते हैं यहां पर दाखिला लेने का प्रोसेस क्या है?

 
Nalanda University admission process

नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना नालंदा के पुराने विश्वविद्यालय का अनुसरण करने के लिए किया गया था। बता दें कि नालंदा विद्यालय को दोबारा से जीवित करने के लिए साल 2007 में एशिया शिखर सम्मेलन में सोलह सदस्य देशों द्वारा इसका समर्थन किया गया था। 12वीं शताब्दी के करीब इस जगह को बख्तियार खिलजी से द्वारा जला दिया गया था। साल 1193 के करीब इस कॉलेज में पढ़ाई हुआ करती थी।

बिहार में स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी का 19 जून को देश के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यहां 17 देशों के राजदूत और स्टूडेंट्स मौजूद थे। इस कॉलेज का पुननिर्माण सन् 2017 में शुरू हुआ था। अगर आप नालंदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि यहां पर दाखिला कैसे ले सकते हैं।

पीजी और पीएचडी कोर्स की करायी जाती है पढ़ाई

Nalanda University Courses

नालंदा विश्वविद्यालय में पीएचडी, पीजी डिप्लोमा कोर्स के साथ एमए, एमएससी, एमबीए जैसे कई कोर्स संचालित किए जाते हैं। यहां पर केवल पीजी लेवल के कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है। विद्यार्थी इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए की ऑफिसियल साइट https://nalandauniv.edu.in/about-nalanda/governance/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- लाइब्रेरी साइंस से जुड़े ये कोर्स करके आप भी आसानी से पा सकती हैं नौकरी, जानिए पूरी डिटेल्स

इस तरह से ले सकते हैं एडमिशन (Nalanda University Admission Process)

इस यूनिवर्सिटी में आप पीजी कोर्स जैसे एमए, एमएससी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकती हैं। इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों को एनटीए द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सीयूईटी परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। इसके अलावा एमबीए में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को 70 फीसद अंक के साथ CAT / MAT / XAT एग्जाम भी क्रैक करना होता है।

पीएचडी में एडमिशन लेने का प्रोसेस ( Nalanda University PHD Admission Process)

Admission Process of Nalanda University

पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास कम से कम 65 फीसद अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को रिसर्च पेपर, शोध लेखन पत्र इत्यादि जमा करना होता है। इन चरण में पास होने के बाद इंटरव्यू के जरिए एडमिशन दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें- क्या दोबारा से आयोजित कराया जा सकता है NEET UG Exam, जानें सुप्रीम कोर्ट के अभी तक के सारे अपडेट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Twitter, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP