अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं या फिर इस साल ग्रेजुएट हो जाएंगे, तो मुंबई यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए, आपको इन तरीकों का पालन करना होगा। मुंबई यूनिवर्सिटी में साल 2024-25 सत्र के लिए पीजी के कई कोर्स में एडमिशन की रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार को मुंबई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
मुंबई यूनिवर्सिटी में आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2024, शाम 6 बजे है। आपके पास संबंधित विषय में स्नातक डिग्री (B.A., B.Sc., B.Com., B.Tech., इत्यादि) होनी चाहिए। कुछ पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता हो सकती है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट या प्रॉस्पेक्टस में पाठ्यक्रम-विशिष्ट योग्यता की जानकारी प्राप्त करें।
मुंबई यूनिवर्सिटी में क्या है आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://muadmission.samarth.edu.in/ पर जाएं।
- 'New User Registration' पर क्लिक करें और अपना अकाउंट बनाएं।
- लॉगिन करें और 'PG Admission' टैब चुनें।
- 'Application Form' चुनें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन फीस का भुगतान करें।
- 'Submit Application Form' पर क्लिक करें।
मुंबई यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- एसएससी मार्कशीट
- मूल एचएससी मार्कशीट
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज दो कलर फोटो
इसे भी पढ़ें: Best College in Mumbai after 12th: कक्षा 12वीं के बाद कहां लें एडमिशन? चेक करें मुम्बई के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट
मुंबई यूनिवर्सिटी में PG प्रवेश 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए जरूरी तारीख
- आवेदन शुरू होने की तारीख 22 मई 2024
- आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून 2024
दस्तावेज वेरिफिकेशन
- डॉक्यूमेंट्स का ऑनलाइन वेरिफिकेशन 20 जून 2024
मेरिट लिस्ट और फीस भुगतान
- पहली मेरिट लिस्ट 26 जून 2024
- पहली मेरिट लिस्ट के लिए भुगतान 27 जून से 1 जुलाई 2024
- दूसरी मेरिट लिस्ट 2 जुलाई 2024
- दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए भुगतान 3 जुलाई से 5 जुलाई 2024
इसे भी पढ़ें: Best College in Lucknow after 12th: 12वीं के बाद लखनऊ में ये हैं कुछ अच्छे कॉलेज
मुंबई यूनिवर्सिटी, भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है, जो अलग-अलग विषयों में पीजी कोर्स प्रदान करता है।
यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ पसंदीदा पीजी कोर्स में शामिल हैं
- कला (M.A.)
- विज्ञान (M.Sc.)
- वाणिज्य (M.Com.)
- इंजीनियरिंग (M.Tech.)
- कानून (LL.M.)
- शिक्षा (M.Ed.)
- चिकित्सा (M.D., M.S.)
- फार्मेसी (M.Pharm.)
- कृषि (M.Sc. (Ag.)
- पत्रकारिता और जनसंचार (M.A. (JMC)
- प्रबंधन अध्ययन (MBA, MMS)

मुंबई यूनिवर्सिटी, 749 संबद्ध कॉलेजों और 60 यूनिवर्सिटी विभागों और संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट-आधारित चयन प्रक्रिया अपनाता है।
मुंबई यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन (यूजी) कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, यहां कुछ अपडेट दिए गए हैं
- मुंबई यूनिवर्सिटी ने पहले ही पीजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- पीजी प्रवेश प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
- यूनिवर्सिटी यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा जल्द ही करेगा।
- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन करते समय, छात्रों को आवश्यक दस्तावेज जैसे कि 10वीं और 12वीं की अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि जमा करने होंगे।
- अधिकांश यूजी कार्यक्रमों के लिए चयन मेरिट पर आधारित होगा, जिसमें 12वीं की अंकपत्र पर विचार किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क और शिक्षण शुल्क यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों