हर व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता है और इसलिए हमेशा एक अच्छी नौकरी की तलाश करता है। हालांकि, किसी भी नौकरी को पाने के लिए पहले आपको इंटरव्यू के प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। जो लोग इंटरव्यू क्लीयर कर पाते हैं, उन्हें जॉब आसानी से मिल जाती है। वहीं, कुछ लोग इंटरव्यू से काफी डरते हैं और इसलिए उसे क्लीयर करने के लिए झूठ बोलने से भी गुरेज नहीं करते हैं।
कई बार अच्छी जॉब पाने के लिए कुछ हद तक झूठ बोला जा सकता है। लेकिन ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनके बारे में कभी भी जॉब इंटरव्यू के दौरान झूठ नहीं बोलना चाहिए। दरअसल, जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको ही नुकसान होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ झूठ के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जॉब इंटरव्यू के दौरान बोलने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है-
अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर ना बोलें झूठ
किसी भी जॉब को पाने के लिए कुछ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का होना बेहद आवश्यक होता है। कई बार लोग उतने क्वालिफाइड नहीं होते हैं या फिर वे अपने कोर्स को बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन जॉब इंटरव्यू के दौरान वे झूठ बोल देते हैं। हो सकता है कि उस समय आपको जॉब मिल जाए। लेकिन कुछ कंपनियों में जॉब ज्वॉइन करने से पहले आपको अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी सबमिट करवानी होती है। अगर ऐसा होता है तो आप बुरी तरह फंस सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इंटरव्यू में इन गलतियों की वजह से नहीं मिलती है नौकरी, सैलरी में हो सकता है हजारों का नुकसान
अपने वर्क एक्सपीरियंस को लेकर ना बोलें झूठ
अमूमन किसी भी जॉब में उन लोगों को अधिक प्रेफरेंस दी जाती हैं, जिन्हें पहले से ही उस काम का एक्सपीरियंस हों। ऐसे में लोग एक अच्छी जॉब पाने के चक्कर में अपने वर्क एक्सपीरियंस को लेकर झूठ बोल देते हैं। वे किसी अच्छी कंपनी में काम करने के अनुभव को अपने रिज्यूमे में लिखते हैं या फिर वर्क एक्सपीरियंस बहुत अधिक बताते हैं।
लेकिन आपके सभी डॉक्यूमेंट्स को देखकर एचआर आसानी से इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि आपका वर्क एक्सपीरियंस कितना होगा। इसके अलावा, वे आपकी पुरानी किसी कंपनी के एच आर से भी बात करके कन्फर्म कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने झूठ बोला होगा तो आपके लिए समस्या पैदा हो जाएगी।(रिज्यूम बनाने के टिप्स)
अपनी सैलरी को लेकर ना बोलें झूठ
यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर लोग कर बैठते हैं। वे नई जॉब में अच्छी सैलरी पाने के लिए अक्सर अपनी पुरानी सैलरी को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करने से आपको किसी भी तरह का लाभ नहीं होने वाला है।
दरअसल, जब आपको अपॉइंट किया जाएगा तो आपको अपनी पुरानी सैलरी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स उन्हें दिखाने होंगे। आपके अकाउंट में क्रैडिट हुए अमाउंट को आप बदल नहीं सकते हैं। ऐसे में झूठ बोलकर आपको अच्छी सैलरी तो नहीं मिल पाएगी, पर हो सकता है कि आप एक अच्छी जॉब से भी हाथ धो दें।(इंटरव्यू के लिए आउटफिट टिप्स)
जॉब छोड़ने को लेकर ना बोलें झूठ
जब भी किसी कंपनी में आप ज्वॉइन करना चाहते हैं तो कंपनी के एचआर यह अवश्य जानने की कोशिश करते हैं कि आपने पिछली कंपनी को क्यों छोड़ा। इससे वह व्यक्ति के व्यक्तित्व का अंदाजा लगाने का प्रयास करते हैं। अक्सर लोग इस स्थिति में झूठ बोल जाते हैं। लेकिन वास्तव में यह भी अच्छा विचार नहीं है।
आपने भले ही उनसे झूठ बोला हो, पर फिर भी एचआर किसी को हायर करने से पहले उनके पुराने रिकॉर्ड को एक बार चेक अवश्य करता है। हो सकता है कि आपकी पुरानी कंपनी के मैनेजर से बात करके सच्चाई जानने का प्रयास करें। इससे आपकी प्रोफेशनल इमेज पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-पाना चाहती हैं नौकरी तो इंटरव्यू में खुद को ऐसे करें रिप्रजेंट, फॉलों करें ये टिप्स
तो अब आप भी जॉब इंटरव्यू के दौरान झूठ का सहारा लेने के स्थान पर सच्चाई के साथ आगे बढ़ें और अपने करियर में तरक्की पाएं। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों