Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें पूरी प्रोसेस

एनसीसी स्पेशल एंट्री (एसएससी ऑफिसर) स्कीम के जरिए भारतीय सेना में सीधे ऑफिसर बनने का मौका मिलता है। इस स्कीम के तहत, एनसीसी कैडेटों को सेना में शामिल होने का मौका मिलता है। 

How time NCC Special Entry comes in a year How to apply for SSB NCC special entry

भारतीय सेना ने हाल ही में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। यह एक सुनहरा मौका है उन सभी एनसीसी कैडेट्स के लिए जो भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। इस लेख में हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

What is the last date for NCC entry

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम क्या है

एनसीसी स्पेशल एंट्री (एसएससी ऑफिसर) स्कीम के जरिए भारतीय सेना में सीधे ऑफिसर बनने का मौका मिलता है। इस स्कीम के तहत, एनसीसी कैडेटों को सेना में शामिल होने का मौका मिलता है। इस स्कीम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकारियों द्वारा तय किए गए वेतन और भत्ते मिलते हैं। चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई में प्री-कमीशन ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में 49 हफ़्ते लगते हैं और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को डिफेंस मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मिलता है। भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए ऑफिसर बनने के लिए, उम्मीदवारों को इन योग्यताओं का होना जरूरी है।

योग्यताओं का होना है जरूरी

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
  • एनसीसी सी सर्टिफिकेट, कम से कम बी ग्रेड के साथ
  • 1 जनवरी, 2025 को ध्यान में रखते हुए, उम्मीदवार की उम्र 19 से 25 साल के बीच हो
  • महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार अविवाहित हों।

इसे भी पढ़ें: UPSC CAPF Recruitment 2024: असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए 506 पद पर ऐसे करें अप्लाई

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में कितनी सीट है

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 57वें कोर्स में कुल 76 वैकेंसी है। जिसमें से 70 वैकेंसी पुरुषों और 6 महिलाओं के लिए है। पुरुषों की वैकेंसी में 7 सीट और महिलाओं में 1 सीट युद्ध में हताहतों के बच्चों के लिए रिजर्व किया गया है।

What is the last date for NCC entry ()

आखिरी साल में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने तीन या चार साल के डिग्री प्रोग्राम में कम से कम दो या तीन साल न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पूरे कर लिए हों। युद्ध में हताहत हुए बच्चों को एनसीसी सी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।

भारतीय सेना के एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में आवेदन करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको भारतीय सेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट पर जाना होगा
  • भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि को ध्यान से पढ़ें
  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
  • अधिकारी प्रवेश आवेदन या लॉगिन चुनें और फिर पंजीकरण पर क्लिक करें
  • पंजीकरण करने के बाद, डैशबोर्ड के अंतर्गत 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें
  • फिर शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स के सामने दिखाए गए अप्लाई पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में निकली भर्ती, 12वीं पास स्टूडेंट ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

भारतीय सेना के एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को SSB (Service Selection Board) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। SSB इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षा में पास उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत चयन प्रक्रिया में यह तय किया जाता है कि उम्मीदवार न केवल शारीरिक रूप से फिट हो, बल्कि मानसिक और नेतृत्व क्षमताओं में भी बेहतर हो।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP