Free Online Courses: नया सीखने की उम्र कभी नहीं रुकती। अलग-अलग विषयों की जानकारी लेने से हमे हर क्षेत्र में फायदा भी मिलता है। हालांकि, बहुत बार हम ज्यादा खर्च से बचने के लिए कोर्स ज्वाइन करने से डरते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ऑनलाइन कोर्स की जानकारी, जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में ज्वाइन कर बहुत कुछ सीख सकते हैं।
फ्री में करें कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
अगर आप फ्री में कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो आप Coursera वेबसाइट से कोर्स कर सकते हैं। चाहे आप जिस भी क्षेत्र में जाएं, आपको आज के समय में कंप्यूटर जरूर आना चाहिए। इस मुफ्त कोर्स के दौरान आपको अलग-अलग लेवल में विषयों की जानकारी दी जाती है।
इसे भी पढ़ेंःइन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स
Reuters से मुफ्त में करें सर्टिफिकेट कोर्स
कंटेंट और एसईओ से जुड़े अलग-अलग विषयों पर Reuters समय-समय पर कोर्स लेकर आता है। कुछ कोर्स पेड होते हैं, तो कुछ अनपेड। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी फ्री कोर्स कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद एक टेस्ट लिया जाता है, जिसे पास करने पर आपको सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी दी जाती है।
ग्रेट लर्निंग से करें फ्री में कोर्स
ऑनलाइन कोर्स करने के लिए ग्रेट लर्निंग प्लेटफॉर्म भी काफी फेमस है। पायथन, चैटजीपीटी, डेटा साइंस और एसक्यूएल जैसे विषयों से जुड़े कोर्स इस प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में कराए जाते हैं।
फ्री कोर्स करने से विदेश जाने में मिलेगी मदद
फ्री कोर्स करने पर आपको ना सिर्फ करियर और स्किल्स में मदद मिलेगी। बल्कि अगर आप विदेश जाना चाहते हैं, तो भी ऑनलाइन कोर्स करने पर मदद मिलेगी। दरअसल आजकल कंपिटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में दूसरे कैंडिडेट से खुद को अलग दिखाने के लिए आपको फ्री एडिशनल कोर्स करने चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःनौकरी के साथ-साथ करें ये कोर्स, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों