इन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स

आजकल लोग अपने स्किल्स को शॉर्प करने के लिए ऑनलाइन कोर्स का सहारा लेते हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने लिए एक बेस्ट कोर्स को सलेक्ट कर सकती हैं।

online course selection tips

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन लर्निंग का चलन काफी बढ़ चुका है। अब लोग खुद को अपग्रेड करने के लिए तरह-तरह के ऑनलाइन कोर्स का सहारा लेने लगे हैं। इतना ही नहीं, कई यूनिवर्सिटीज भी ऑनलाइन लर्निंग का ऑप्शन देने लगी हैं। चूंकि इन दिनों ऑनलाइन हजारों कोर्स अवेलेबल हैं। ऐसे में सही कोर्स का चयन करना थोड़ा टफ टास्क साबित हो सकता है।

अगर आप सच में अपने करियर को एक ग्रोथ देना चाहते हैं तो समझदारी से ऑनलाइन कोर्स का चयन करना बेहद जरूरी हो जाता है। जब भी आप किसी ऑनलाइन कोर्स को सलेक्ट करते हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने लिए एक सही ऑनलाइन कोर्स को चुन सकते हैं-

चुनें अपनी फील्ड से संबंधित कोर्स

जब आप ऑनलाइन कोर्स करने का मन बना चुके हैं तो यह सबसे अच्छा माना जाता है कि अपने स्किल्स को शॉर्प करें। किसी एकदम नए विषय की जगह आप जिस क्षेत्र में पहले से ही काम कर रहे हैं, उससे संबंधित कोर्स सर्च करें। ऐसे कोर्स जो आपको और भी अधिक बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेंगे। साथ ही, जिससे आप अपने क्षेत्र में बेहतर जॉब ढूंढ पाएंगे। इसके अलावा, आप हाई डिमांड स्किल्स से जुड़े कोर्स को करने पर भी विचार कर सकते हैं। इससे भी आपको कई बेहतरीन व नए अवसर मिलेंगे।

कोर्स के डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ें

किसी भी कोर्स के लिए पैसे देने से पहले कोर्स डिस्क्रिप्शन के बारे में जानना भी बेहद आवश्यक है। इससे आपको यह अंदाजा हो जाता है कि ऑनलाइन कोर्स (फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स) कंप्लीट करने के लिए आपको कितना समय देना होगा और अंत में आप कितना सीख पाएंगे। कोर्स डिस्क्रिप्शन के दौरान कोर्स के घंटों से लेकर प्रैक्टिस मैटीरियल आदि के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है।

online course

चेक करें फ्लेक्सिबिलिटी

यूं तो ऑनलाइन कोर्स काफी फ्लेक्सिबल होते हैं और इसलिए लोग ऑनलाइन लर्निंग का रास्ता चुनते हैं। लेकिन फिर भी किसी भी कोर्स में एनरोल करने से पहले एक बार उसकी फ्लेक्सिबिलिटी जरूर चेक करें। मसलन, आप ऑनलाइन क्लास वीडियोज डाउनलोड करके देख सकते हैं या फिर आपको एक तय समय पर क्लास लेनी होगी। इसी तरह, डाउट्स सेशन टाइमिंग फ्लेक्सिबल है या नहीं। खासतौर पर, अगर आप वर्किंग है तो कोर्स की फ्लेक्सिबिलिटी चेक करना और भी अधिक जरूरी हो जाता है, अन्यथा आपको कोर्स पूरा करने में समस्या हो सकती है।

couses online

चेक करें रिव्यूज

यह भी एक तरीका है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन कोर्स की क्वालिटी के बारे में आसानी से जान सकते हैं। चूंकि इन दिनों एक ही विषय पर कई ऑनलाइन कोर्स अवेलेबल हैं तो ऐसे में किसी एक को सलेक्ट करना काफी टफ हो जाता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप किसी कोर्स में एनरोल करने से पहले उसके रिव्यूज आदि अवश्य पढ़ लें। इससे आप यह जान पाएंगे कि वह कोर्स आपके लिए सही है या नहीं।

यह भी पढ़ें:पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इंस्टीट्यूट के बारे में भी जानें

किसी भी ऑनलाइन कोर्स में एनरोल करने से पहले आपको यह अवश्य जानना चाहिए कि वह कोर्स किन इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से एफिलेटिड है। दरअसल, अधिकतर ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म कई इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से एफिलेटिड कोर्स प्रोवाइड करते हैं। जब आप इस तरह का कोर्स करते हैं तो इससे आपके रिज्यूमे को एक बूस्ट मिलता है। साथ ही साथ, करियर पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है।

तो अब आप भी इन टिप्स को फॉलो करें और एक सही ऑनलाइन कोर्स के जरिए अपने करियर को एक नया आसमान दें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP