herzindagi
What is the last date for BEd exam form 2025

उत्तर प्रदेश बीएड आवेदन की लास्ट डेट में किया गया बदलाव, जानें कब तक फॉर्म भर सकते हैं स्टूडेंट्स और क्या जरूरी योग्यता

UP BED JEE 2025 Registration Last Date: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च, 2025 तय की गई थी। लेकिन बीते दिन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। चलिए जानते हैं कब तक भर सकते हैं फॉर्म-
Editorial
Updated:- 2025-03-21, 18:29 IST

UP B.Ed JEE Application Form 2025: वे उम्मीदवार जो यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो बता दें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 मार्च, 2025 निर्धारित की गई थी। लेकिन बीते दिन यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 मार्च, 2025 कर दी गई है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस लेख में यूपी बीएड आवेदन से लेकर परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए जरूरी तारीख

What is the last date for up b ed admission 2025

  • रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होने की तिथि: 15 फरवरी, 2025
  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 25 मार्च, 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ): 26 मार्च से 1 अप्रैल, 2025
  • परीक्षा आयोजित करने वाली यूनिवर्सिटी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
  • संभावित परीक्षा तिथि: 20 अप्रैल, 2025
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि (संभावित): 14 अप्रैल, 2025

इसे भी पढ़ें- UPSC के अलावा भारत की ये 5 परीक्षाएं भी हैं सबसे कठिन, जानें कौन-कौन सी हैं लिस्ट में शामिल

कब ओपन होगी करेक्शन विंडो और जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवार दिए गए समय के बाद में अगर आवेदन पत्र जमा करते हैं, तो उन्हें लेट फीस देनी पड़ेगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 1,400 रुपये देने होंगे। आवेदन पत्र भरने की विंडो बंद होने के बाद एक सप्ताह बाद यूपी बीएड जेईई आवेदन सुधार विंडो सक्रिय हो जाएगी। आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने वाले उम्मीदवारों को यूपी बी.एड जेईई 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे उन्हें परीक्षा केंद्र पर सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ले जाना होगा।

यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

up b.ed entrance exam 2025

  • उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेसन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब जीकरण विंडो पर अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करके रजिस्टर करें।
  • इसके बाद आखिर में आवश्यक शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।

इसे भी पढ़ें- Indian Coast Guard में जॉब पाने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है? जानें पूरी प्रक्रिया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।