भारत में कई परीक्षाएं ऐसी हैं, जिन्हें पास करना बेहद मुश्किल माना जाता है। वैसे तो यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी कई परीक्षाएं हैं, जिन्हें पास करने के लिए कैंडिडेट को कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है। इसी कड़ी में आइए UPSC के अलावा भारत की उन 5 सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में जानते हैं, जिन्हें पास करने के लिए उम्मीदवारों को दिन-रात एक करके मेहनत करनी होती है।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए JEE Advanced परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित IITs यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश मिलता है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन केवल कुछ हजार को ही सीट मिलती है।
मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS जैसे कोर्स में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। अत्यधिक प्रतिस्पर्धा और सीमित सीटों के कारण इसे पास करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।
इसे भी पढ़ें- Medical College: चीन और अमेरिका नहीं इस देश में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज, यहां देखें लिस्ट
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा आयोजित CA की परीक्षा को पास करना होता है। इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं – CA Foundation, CA Intermediate और CA Final होता है। सीए बनने के लिए फाइनल परीक्षा में पास करना जरूरी होता है। यह परीक्षा इतना कठिन होता है कि इसे बहुत कम उम्मीदवार ही पहले प्रयास में पास कर पाते हैं।
इसे भी पढ़ें- ICAI CA May Session 2025: 3 मई से शुरू होंगी सीए की परीक्षाएं, यहां चेक करें फाउंडेशन से लेकर फाइनल एग्जाम तक का पूरा शेड्यूल
GATE परीक्षा इंजीनियरिंग और विज्ञान के स्नातकों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को IITs, NITs और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में M.Tech और PhD के लिए प्रवेश मिलता है। साथ ही, कई सार्वजनिक उपक्रम (PSU) इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर नौकरियां प्रदान करते हैं।
इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर बना सकती हैं मेडिकल फील्ड में करियर, यहां जानें डिटेल्स और कॉलेज
अगर आप देश के टॉप लॉ कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो CLAT परीक्षा पास करना अनिवार्य है। यह परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अन्य प्रमुख लॉ संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसमें लॉजिकल रीजनिंग, लीगल एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कठिन सवाल पूछे जाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।