ICAI CA May Session 2025: 3 मई से शुरू होंगी सीए की परीक्षाएं, यहां चेक करें फाउंडेशन से लेकर फाइनल एग्जाम तक का पूरा शेड्यूल

ICAI CA May Session 2025 Date: सीए मई सेशन परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और ग्रुप वाइड फाइनल एग्जाम की डेट भी मेंशन है। इसके साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन की तारीख भी घोषित कर दी गई है। आइए इस आर्टिकल एग्जाम का पूरा शेड्यूल देख लेते हैं।
image

ICAI CA May Session 2025 Date Schedule: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से मई 2025 सत्र की सीए परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का आयोजन मई महीने में किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए इस आर्टिकल में दिए गए शेड्यूल के अनुसार अपनी योजना अभी से तैयार कर लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपडेट देखते रह सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार, फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 15 मई से 21 मई के बीच किया जाएगा। वहीं, इंटरमीडिएट और फाइनल ग्रुप की परीक्षा भी इसी बीच आयोजित होनी है। इसी के साथ आइए इस आर्टिकल में हम आगे जानते हैं कि आपकी परीक्षा कब होगी।

कब से शुरू होगा सीए मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन? (CA May Session 2025 Registration Process)

CA May Session Exam 2025 date schedule

आईसीएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के हिसाब से सीए मई 2025 परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो जाएगी और यह 14 मार्च तक चलेगी। कैंडिडेट अगर 14 मार्च तक प्रोसेस न कर पाएं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप 600 रुपए लेट फीस के साथ 17 मार्च तक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ICAI के अनुसार फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे अभ्यर्थियों को भाषा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी चुनने का विकल्प मिलेगा। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से भाषा का चयन करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Career for Chartered Accountant: जानिए CA बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता, ऐसे शुरू करें तैयारी

ऐसे चेक करें सीए एग्जाम का पूरा शेड्यूल (CA May Session 2025 Exam Schedule How to Check)

icai ca exam dates

  • सीए एग्जाम का शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे, लेटेस्ट अनाउंसमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपको सीए मई 2025 एग्जाम लिंक पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही, एग्जाम शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं। चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • डायरेक्ट सीए मई सेश एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए आप ‘CA May Session 2025 Exam Schedule pdf’ पर क्लिक कर सकते हैं।

सीए मई सेशन परीक्षा 2025 का शेड्यूल? (CA May Session 2025 Exam Schedule Details)

exam 2025 date sheet

  • सीए फाउंडेशन परीक्षा: यह परीक्षा 15 मई, 17 मई, 19 मई और 21 मई 2025 को आयोजित होगी।
  • सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा: 3 मई, 5 मई और 7 मई 2025 को आयोजित होगी।
  • सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षा: 9 मई, 11 मई और 14 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा: 2 मई, 4 मई और 6 मई 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षा: 8 मई, 10 मई और 13 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • मेंबर्स के लिए एग्जामिनेशन: 10 मई और 13 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-ICAI CA Full Form in Hindi: क्या आपको पता है आईसीएआई का फुल फॉर्म? जानिए एग्जाम डेट, रिजल्ट और इससे जुड़ी सारी जानकारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP