12वीं पास करने के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर बना सकती हैं मेडिकल फील्ड में करियर, यहां जानें डिटेल्स और कॉलेज

12वीं के बाद विद्यार्थी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तो वहीं कुछ छात्र मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा की तैयारी करने लग जाते हैं। लेकिन मेडिकल से जुड़े कई फील्ड ऐसे हैं, जहां आप डिप्लोमा कोर्स से करियर बना सकते हैं।
 medical diploma courses after 12th without neet exam

12वीं पास करने के लिए अधिकतर छात्र ग्रेजुएशन के साथ सरकारी नौकरी तो वहीं कुछ स्टूडेंट नीट परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं। हालांकि साइंस स्ट्रीम से पास ज्यादातर युवा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं और नीट परीक्षा में शामिल है। लेकिन यह परीक्षा आम एग्जाम से कठिन होती है। ऐसे में कई बार स्टूडेंट्स का एमबीबीएस करने का सपना टूट जाता है। लेकिन आपको बता दें, कि आप एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करके डॉक्टरी के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको उन कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप 12वीं पास करने के तुरंत बाद कर सकते हैं।

12वीं पास के बाद कर सकते हैं ये कोर्स

medical courses

जैसा कि हम सभी को पता है कि मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए परीक्षा पास करनी पड़ती है। अगर इसमें कम नंबर या फेल हो जाते हैं, तो एडमिशन नहीं मिलता है। अगर आपने परीक्षा पास कर एमबीबीएस या आपको जो कोर्स करना है उसमें दाखिला ले लिया, तो इसके बाद एक अच्छा समय कोर्स को देना पड़ता है। ऐसे में अगर आप कम समय में इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं पढ़ाई के बाद डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है।

12वीं पास छात्र कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
  • डिप्लोमा इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्च
  • डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ऑप्थेल्मिक टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
  • डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी
  • डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी

12वीं पास छात्र कर सकते हैं ये सर्टिफिकेट कोर्स

medical courses after 12th

  • सर्टिफिकेट इन मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन
  • सर्टिफिकेट इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट इन क्लिनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेशन
  • सर्टिफिकेट इन मेडिकल बिलिंग एंड कोडिंग
  • सर्टिफिकेट इन फार्मेसी असिस्टेंट

इन कॉलेज से कर सकते हैं ये कोर्स

बिना नीट परीक्षा के आप डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स नीचे बताए गए कॉलेज से कर सकते हैं।

  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल
  • महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  • SDM कॉलेज
  • एसआरएम मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, त्रिचुरापल्ली
  • आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
  • जीएस मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च, उत्तर प्रदेश
  • शारदा विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

इसे भी पढ़ें-10वीं के बाद आप भी बना सकती हैं इन मेडिकल कोर्सेस में अपना करियर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP