Medical College: चीन और अमेरिका नहीं इस देश में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज, यहां देखें लिस्ट

Medical Colleges in India: हर साल लाखों विद्यार्थी डॉक्टर की पढ़ाई के लिए नीट परीक्षा में शामिल होते हैं ताकि उन्हें मेडिकल कोर्स के लिए कॉलेज में दाखिला मिल सके। वहीं जिन स्टूडेंट्स को कम नंबर या अन्य कारण की वजह से मेडिकल यूनिवर्सिटीज में दाखिला नहीं मिलता वह बाहर जाकर पढ़ाई करते हैं। 
image

दुनियाभर में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स काफी डिमांड में रहते हैं। प्रत्येक वर्ष हजारों-लाखों छात्र एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस जैसे कोर्स के लिए दुनियाभर के जाने-माने कॉलेज में दाखिला लेते हैं।इन कोर्स के लिए एनटीए द्वारा नीट की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यह सबसे कठिन लेकिन सबसे डिमांडिंग करियर ऑप्शंस में से एक है। नीट परीक्षा रैंक के हिसाब से उम्मीदवारों को सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलता है। इसके अलावा काफी स्टूडेंट्स हर साल मेडिकल डिग्री प्राप्त करने के लिए बाहर देश जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज किस देश में हैं। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रही हूं।

कहां हैं सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज?

Which country has the highest medical college

अगर कोई यह सवाल करें कि सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज किस देश में हैं, तो शायद हम पहला नाम बाहर के देशों का लें। लेकिन आपको बता दें कि चीन, अमेरिका नहीं बल्कि भारत देश है। साल 2024 में भारत में कुल 780 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। हालांकि इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज शामिल है।

भारत में कुल कितनी हैं एमबीबीएस की सीटें?

which country has the more medical colleges

भारत देश में एमबीबीएस की कुल सीटें 1,12,112 हैं। इसमें सरकारी कॉलेज की कुल 55880 और प्राइवेट की 53 हजार 256 सीटें शामिल हैं। देश में अगर बात करें किस राज्य में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं, तो तमिलनाडु में 74, उत्तर प्रदेश में 68 और कर्नाटक में 70 कॉलेज हैं।

अन्य देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या

  • चीन: साल 2018 तक चीन में कुल 420 मेडिकल कॉलेज थे। हालांकि यहां पर भारत से कम कॉलेज हैं।
  • अमेरिका: साल 2023 तक इस देश में कुल 171 मेडिकल कॉलेज थे।

दुनिया के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?

Top 10 medical colleges in world

वे छात्र जिन्हें किसी कारण से भारत के मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाता हैं। वे स्टूडेंट्स मेडिकल पढ़ाई के लिए बाहर के कॉलेज में दाखिला लेते हैं। अगर आप भी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहे हैं, तो नीचे दुनिया के टॉप मेडिकल कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं-

  • हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, अमेरिका
  • स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमेरिका
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके
  • केम्ब्रिज मेडिकल स्कूल, यूके
  • जॉन हॉपकिंस स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमेरिका
  • मेडिकल स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान
  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फीजिशियन एंड सर्जन, अमेरिका

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में करना है MBBS कोर्स, तो जान लीजिए किस शहर में कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP