दुनियाभर में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स काफी डिमांड में रहते हैं। प्रत्येक वर्ष हजारों-लाखों छात्र एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस जैसे कोर्स के लिए दुनियाभर के जाने-माने कॉलेज में दाखिला लेते हैं।इन कोर्स के लिए एनटीए द्वारा नीट की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यह सबसे कठिन लेकिन सबसे डिमांडिंग करियर ऑप्शंस में से एक है। नीट परीक्षा रैंक के हिसाब से उम्मीदवारों को सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलता है। इसके अलावा काफी स्टूडेंट्स हर साल मेडिकल डिग्री प्राप्त करने के लिए बाहर देश जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज किस देश में हैं। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रही हूं।
अगर कोई यह सवाल करें कि सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज किस देश में हैं, तो शायद हम पहला नाम बाहर के देशों का लें। लेकिन आपको बता दें कि चीन, अमेरिका नहीं बल्कि भारत देश है। साल 2024 में भारत में कुल 780 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। हालांकि इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज शामिल है।
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस कोर्स के लिए कितनी सीटें हैं मौजूद?
भारत देश में एमबीबीएस की कुल सीटें 1,12,112 हैं। इसमें सरकारी कॉलेज की कुल 55880 और प्राइवेट की 53 हजार 256 सीटें शामिल हैं। देश में अगर बात करें किस राज्य में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं, तो तमिलनाडु में 74, उत्तर प्रदेश में 68 और कर्नाटक में 70 कॉलेज हैं।
वे छात्र जिन्हें किसी कारण से भारत के मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाता हैं। वे स्टूडेंट्स मेडिकल पढ़ाई के लिए बाहर के कॉलेज में दाखिला लेते हैं। अगर आप भी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहे हैं, तो नीचे दुनिया के टॉप मेडिकल कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं-
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में करना है MBBS कोर्स, तो जान लीजिए किस शहर में कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।