How Many MBBS Government Seats Are In UP: 12वीं पास करने के बाद लगभग कैंडिडेट्स मेडिकल फील्ड में पढ़ाई की तैयारी में जुट जाते हैं। 7 फरवरी, 2025 से नीट यूजी रजिस्ट्रेशन विंडों ओपन कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास नीट यूजी द्वारा दिए गए मापदंड को पूरा करना जरूरी है। एमबीबीएस लेकर बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस और बीएससी नर्सिंग और बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी में दाखिला लेने के लिए नीट की परीक्षा को पास करना जरूरी है। अगर आप भी इस एग्जाम को पास कर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं, तो बता दें कि इस बार बजट में एक बड़ी घोषणा की गई है।
साल 2025-26 में एमबीबीएस यूजी और पीजी में लगभग 10 हजार सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है। इस लेख में जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में इस कोर्स के लिए कितने सीटें सीटें बढ़ाई गई हैं। साथ ही वर्तमान यहां पर यहां पर एमबीबीएस कोर्स के लिए कितनी सीटें हैं।
एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए द्वारा आयोजित कराई जाने नीट यूजी की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। NEET के परिणाम के बाद, विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया होती है। यह प्रक्रिया NEET की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा की जाती है। इसमें All India Quota और State Quota दोनों के तहत सीटों का आवंटन होता है।
काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाता है। इसके बाद, कॉलेज में दाखिला लेने के लिए फीस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 Admission: नीट यूजी के लिए कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 11,800 सीटें मौजूद हैं, जिसमें 5,150 सरकारी और 6,050 निजी मेडिकल कॉलेजों में हैं। हाल ही में, केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-2026 में एमबीबीएस और पीजी की 10,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है, जिसमें से 1,500 सीटें उत्तर प्रदेश को मिलेंगी। इस प्रकार साल 2025 में उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 13,300 सीटें उपलब्ध होंगी
एमबीबीएस की पढ़ाई आमतौर पर 5.5 साल की होती है, जिसमें 4.5 साल की थ्योरी एजूकेशन का समय और 1 साल की इंटर्नशिप होती है। इस दौरान, विद्यार्थियों को विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें- Neet UG काउंसलिंग के दौरान Medical College का चयन करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।