UP Stenographer Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर अथवा आशुलिपी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। शॉर्ट हैंड की लगातार प्रैक्टिस करने वाले और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 25 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट को इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। हालांकि, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को पात्रता और मापदंड की के बारे में जान लेना जरूरी है। इसी के साथ आइए आपको यूपी की इस स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं।
उत्तर प्रदेश में निकली स्टेनोग्राफर की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है। साथ ही, अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 यानी इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण किया होना चाहिए। बात स्टेनोग्राफर स्किल की करें तो अभ्यर्थी की 25 वर्ड प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग और स्टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष कंप्यूटर आधारित योग्यता होनी चाहिए।
बात अगर आयु सीमा की करें तो इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- CGPSC SSE 2024: ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए DSP और SDM बनने का बेहतरीन मौका, 30 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
स्टेनोग्राफर पदों पर सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। ऐसे में, प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- इस जगह निकली SI-कांस्टेबल की भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी...जानें कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर की परीक्षा में हिंदी व्याकरण और लेखन योग्यता विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण से 15 प्रश्न, जनरल नॉलेज से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, परीक्षा में कंप्यूटर व सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं और इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास व नवाचार का ज्ञान के विषय से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही, उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित जनरल नॉलेज से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियलवेबसाइट https://upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, आधिकारिक सूचना को पढ़ने के लिए UP Stenographer Vacancy 2024 Notification Direct Link पर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि, यह नोटिफिकेशन समय के अनुसार हटाए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission: क्या होता है एल्युमनी और सिबलिंग अंक? यहां जानें नर्सरी एडमिशन से जुड़े सभी सवालों का जवाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।