पुलिस और डिफेंस फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जी हां, ITBP यानी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने नई वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वेकेंसी के तहत सब-इंस्पेक्टर (दूरसंचार), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ITBP की वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करा सकते हैं।
ITBP में कितने पदों पर निकली वेकेंसी?
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस की इस वेकेंसी के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। ITBP की नई वेकेंसी में सब इंस्पेक्टर (ग्रुप बी) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) के पदों पर महिला और पुरुष दोनों की कुल 526 नियुक्तियां होंगी। आइए, यहां जानते हैं किस पद पर कितनी भर्ती होंगी।
सब-इंस्पेक्टर (दूरसंचार) के 92 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 78 पद पुरुषों के लिए और 14 महिलाओं के लिए हैं।
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) के 383 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से 325 पुरुषों के लिए और 58 महिलाओं के लिए हैं।
कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए 51 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से 44 रिक्तियां पुरुषों के लिए 7 महिलाओं के लिए हैं। बता दें, 10 फीसदी रिक्तियां पूर्व कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं।
ITBP की वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस की नई वेकेंसी में सब-इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 साल होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18 से 25 साल होनी चाहिए। वहीं कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट का प्रावधान रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में इस विभाग में निकली 7 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें कैसे और कहां कर सकते हैं आवेदन
सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बीएससी, बीटेक या बीसीए में ग्रेजुएट होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वालों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित यानी PCM में 12वीं पास होना चाहिए या इंजीनियरिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा पास होना चाहिए।
कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वालों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
ITBP की नई वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर 2024 तक अप्लाई किया जा सकता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार पहले पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्टर करें और फिर जरूर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले आवेदन शुल्क जरूर जमा करें, तभी एप्लीकेशन पूरा होगा।
- फॉर्म सब्मिट करने से पहले सभी डिटेल्स और अच्छी तरह पढ़ लें।
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
आईटीबीपी की नई वेकेंसी में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस जमा कराना होगा। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पद पर अप्लाई करने की फीस 100 रुपये है। बता दें, महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी तरह की फीस नहीं जमा करानी होगी।
इसे भी पढ़ें: इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
कितनी मिलेगी सैलरी?
ITBP की नई वेकेंसी के तहत सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन के साथ अतिरिक्त भत्ते भी मिलेंगे। जिसमें महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता आदि शामिल हो सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह वेतन मिल सकता है। यह वेतन एक्सपीरियंस और योग्यता के आधार पर तय होगा।
हेड कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये प्रति माह वेतन मिल सकता है।
कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिल सकता है।
ITBP की नई वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों