Central University Recruitment 2024: टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 है। आइए इसी के साथ भर्ती विवरण, वेतन और आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी देते हैं।
आवेदन से संबंधित भर्ती विवरण (Central University Recruitment 2024 Application Details)
इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें प्रोफेसर के लिए 6, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 14 पद आरक्षित हैं। प्रोफेसर पदों पर चयन होने के वाले उम्मीदवारों को लेवल 14 के अनुसार, 1,44,200 से 2,18,200 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिल सकते हैं। एसोसिएट प्रोफेसर के अभ्यर्थियों को लेवल 13A के अनुसार 1,31,400 से 2,17,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अलावा, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने वाले कैंडिडेट को लेवल 10 के अनुसार, 57,700 से 1,82,400 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में इस विभाग में निकली 7 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें कैसे और कहां कर सकते हैं आवेदन
ऐसे करें आवेदन (Central University Recruitment 2024 How To Apply)
- प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट cusb.ac.in पर जाएं।
- इसके होम पेज पर जाकर आपको Quick Links में रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करके आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद, अभ्यर्थी पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करके सभी डिटेल अपलोड करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद, उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इसे भी पढ़ें-पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना अब होगा पूरा.. कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन सिलेक्शन और सैलरी
आवेदन शुल्क (Central University Recruitment 2024 Application Fees)
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी वर्गानुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें। अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के तौर पर 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये टॉप कोर्सेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों