Central University Recruitment 2024: टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 है। आइए इसी के साथ भर्ती विवरण, वेतन और आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी देते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें प्रोफेसर के लिए 6, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 14 पद आरक्षित हैं। प्रोफेसर पदों पर चयन होने के वाले उम्मीदवारों को लेवल 14 के अनुसार, 1,44,200 से 2,18,200 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिल सकते हैं। एसोसिएट प्रोफेसर के अभ्यर्थियों को लेवल 13A के अनुसार 1,31,400 से 2,17,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अलावा, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने वाले कैंडिडेट को लेवल 10 के अनुसार, 57,700 से 1,82,400 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में इस विभाग में निकली 7 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें कैसे और कहां कर सकते हैं आवेदन
इसे भी पढ़ें- पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना अब होगा पूरा.. कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन सिलेक्शन और सैलरी
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी वर्गानुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें। अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के तौर पर 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये टॉप कोर्सेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।