Career Tips for Girls: आज के समय में लड़कियों के लिए वैसे तो अब कोई क्षेत्र अछूता नहीं रहा, लेकिन भारत में पैरेंट्स अभी भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा ही सतर्क रहते हैं। वे अपनी बेटी पढ़ाकर जीवन में आगे बढ़ता हुआ देखना तो चाहते हैं, लेकिन यह भी चाहते हैं कि वह घर-परिवार से ज्यादा दूर न रहे। इस कड़ी में हम यहां लड़कियों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन बताने जा रहे हैं।
आज के दौर में ऐसी कोई फील्ड नहीं है जिसमें महिलाओं ने पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर अपने आप को साबित न किया हो। इस कॉपी में हम पैरेंट्स की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बेटियों के लिए चार करियर विकल्प के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो लड़कियों के लिए बेहद काम के हो सकते हैं। ये कोर्स ऐसे हैं, जिसकी पढ़ाई करने के बाद लड़कियां अच्छी अर्निंग्स भी कर सकती हैं।
प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करके ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप वगैरह सीखा जा सकता है। लड़कियों के लिए इस तरह के कोर्स बेहतरीन होते हैं। इसमें अच्छी कमाई के साथ-साथ खुद के शौक भी पूरे किए जा सकते हैं। हर लड़कियों को खूबसूरत दिखना पसंद होता है, उसके लिए जरूरी नहीं कि सिर्फ वे शादी में ही तैयार हों, कई महिलाएं फेस्टिवल और छोटी पार्टीज में जाने के लिए भी अपना मेकअप आर्टिस्ट से करवाना पसंद करती हैं। यही वजह है कि आज के समय मे इस प्रोफाइल की डिमांड बढ़ गई है।
अगर आपको फाइन आर्ट्स में रुचि है, तो आपके लिए ड्रॉइंग और पेंटिंग में डिप्लोमा करने का भी विकल्प अच्छा माना जा सकता है। ये करने के बाद डिजाइनर भी बन सकते हैं। डिजाइनर केवल कपड़े या ज्वेलरी के ही नहीं होते हैं। घर में यूज होने वाली हर चीजों को डिजाइन करके ही बनाया जाता है। ऐसे में बड़ी-बड़ी सीनरी आदि को बनाने का आप टेंडर ले सकती हैं। इसके अलावा आप खुद भी अपनी पेंटिंग बेच सकती हैं।
अगर आपके अंदर ड्रेसिंग सेंस है और आप आउटफिट डिजाइनर बनना चाहती हैं, तो आप उसके लिए कटिंग एंड टेलरिंग कोर्स कर सकती हैं। फैशन डिजाइनर बनने का सपना कई लड़कियों का होता है। ऐसे में, यह कोर्स आपके लिए बेहद काम का हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- नौकरी के साथ-साथ करें ये कोर्स, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
यह कोर्स भी लड़कियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। ब्यूटी और हेयर स्टाइलिश का आजकल काफी डिमांड बढ़ गया है। अगर आप अच्छी तरह हेयर स्टाइल और ब्यूटी के कल्चर के बारे में सीख जाती हैं, तो आप इसमें घर से ही बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं। ब्यूटी और हेयर स्टाइल सीखने का मतलब यहां ब्यूटीपार्लर का सेल्फ कोर्स से नहीं है। यहां बात हो रही है प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट से कोर्स करने की, जिसे करने के बाद आप एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइल आर्टिस्ट बन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए इन कोर्सेस के बारे में जानना है जरूरी
अगर आपको नए-नए लैग्वेंज के बारे में पढ़ना और सीखना पसंद है, तो आप फॉरेन लैंग्वेज भी सीख सकती हैं। इसी में अपना बेहतरीन करियर भी बना सकती हैं। यह कोर्स करने के बाद आप ट्रैवल गाइड, ट्रांसलेटर आदि में जॉब कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Professional courses: ये चार तरह के प्रोफेशनल कोर्स देंगे आपके करियर को नई धार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।