Police Constable Bharti 2024 पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना अब होगा पूरा.. कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन सिलेक्शन और सैलरी

Police Recruitment 2024: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती के लिए होने वाले आवेदन की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 12 नवंबर कर दी गई है।
 hppsc constable 2024

HP Police Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इससे पहले HPPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन PET/PMT और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां आज हम आपको हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पुलिस कांस्टेबल पदों पर कैसे होगा चयन?

HPPSC Constable Recruitment 2024

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन के लिए फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी), लिखित परीक्षा सहित कई चरणों से होकर गुजरना होगा। कांस्टेबल के 1088 पदों में से 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं पुलिस विभाग नियम, 2024 के तहत विशेष ड्यूटी के लिए महिला कांस्टेबल के लिए 380 पद उपलब्ध हैं।

पहला राउंड शारीरिक परीक्षण है, जिसमें शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) शामिल हैं। इस राउंड में चुने गए उम्मीदवार दूसरे राउंड में उपस्थित हो सकेंगे जो लिखित परीक्षा है।
लिखित परीक्षा दो घंटे आयोजित की जाएगी। शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आयोग के कार्य नियमों के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-NEET PG Counselling 2024: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का दोबारा मिला मौका, यहां जानें आवेदन और तारीख से जुड़ी डिटेल्स

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सैलरी

hppsc constable recruitment 2024 notification

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग नियम, 2024 के तहत एचपी पुलिस विभाग में वेतन बैंड लेवल-3 (20200 - 64000 हजार रुपये) के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

एचपीपीएससी कांस्टेबल 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे बताए गए प्रोसेस का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जाएं।
  • अब होमपेज पर HPPSC कांस्टेबल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज जमा कर भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-CBSE Exam 2025: 10वीं-12वीं के किस विषय में कितने नंबर का है प्रैक्टिकल? यहां देखें लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP