उत्तर प्रदेश में इस विभाग में निकली 7 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें कैसे और कहां कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन में 7 हजार से ज्यादा भर्तियां निकली हैं। आइए, यहां जानते हैं कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कहां और कैसे आवेदन कर सकते हैं। 
image

उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिले हैं। यूपी में नेशनल हेल्थ मिशन में 7 हजार से ज्यादा वेकेंसी निकाली गई हैं। इस वेकेंसी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की नियुक्तियां की जाएंगी। नेशनल हेल्थ मिशन की नई भर्ती के लिए आवेदन करने के की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2024 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन में कितनी वेकेंसी निकली?

नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती 2024 में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 7401 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस वेकेंसी में जनरल कैटेगरी के लिए 2,960 पद हैं। ओबीसी के लिए 1,998 पद, एससी के लिए 1555 पद, एसटी के लिए 148 और ईडब्ल्यूएस के लिए 740 पद हैं।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की वेकेंसी में महिलाओं के लिए 1480 पद रिजर्व हैं। PwD के लिए 296, एक्स सर्विसमैन के लिए 370 और फ्रीडम फाइटर्स के डिपेंडेंट्स के लिए 148 पद हैं।

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता

national health mission jobs in uttar Pradesh

नेशनल हेल्थ मिशन सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्स (सीसीएचएन) या पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना अब होगा पूरा.. कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन सिलेक्शन और सैलरी

सीएचओ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 साल होनी चाहिए। वहीं इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र 40 साल तय की गई है।

बता दें, सीएचओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया था। वहीं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

nhm community health officer jobs in up

नेशनल हेल्थ मिशन सीएचओ के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर विजिट करें।

इसे भी पढ़ें: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का दोबारा मिला मौका, यहां जानें आवेदन और तारीख से जुड़ी डिटेल्स

ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य डिटेल्स भरें।

रजिस्टर करने के बाद एजुकेशन डिटेल्स और अन्य एक्सपीरियंस की डिटेल्स को भरें। ध्यान रहे कि उम्मीदवार केवल अंग्रेजी में ही फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अन्य तरह से फॉर्म जमा नहीं हो सकता है।

डिटेल्स भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन की डिटेल्स जरूर वेरीफाई कर लें।

सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी जरूर डाउनलोड कर लें।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

नेशनल हेल्थ मिशन में सीएचओ 2024 भर्ती के लिए दो फेज में सेलेक्शन होगा। पहले फेज में उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। टेस्ट के बाद मेरिट के बेस पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

मेरिट पर उम्मीदवारों के चयन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस होगा। ध्यान रहे कि जिन उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स में किसी तरह की कमी मिलेगी, उनकी उम्मीदवारी कैंसिल कर दी जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी?

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25 हजार रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर वेकेंसी में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तीन साल के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में अपनी सेवाएं देनी होंगी। वहीं अगर चयनित उम्मीदवार समय से पहले नौकरी छोड़ते हैं, तो उन्हें 2.5 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP