CGPSC SSE Recruitment 2024: 12वीं पास या ग्रेजुएट होने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सेवा परीक्षा 2024 के जरिए कुल 246 पदों के लिए आवेदन जारी किया है। इन पदों पर उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख में छत्तीसगढ़ राज्य सेवा द्वारा निकाली गई भर्ती से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में जमा किए गए ही मान्य होंगे।
छत्तीसगढ़ पीसीएस यानी की राज्य सेवा एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित कैंडिडेट्स को 25,000 से लेकर 55,000 हजार रुपये महीने वेतन के रूप में दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2024 अधिसूचना के अनुसार कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। छत्तीसगढ़ पीसीएस भर्ती परीक्षा 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 है। जिन छात्रों के पास बैचलर की डिग्री है, वह वीओसीपीएससी पीसीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीजीपीएससी एसएसई भर्ती 2024 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 9 फरवरी, 2025 को होगा। इसके बाद सीजी पीसीएस के मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 से 29 जून 2025 के लिए आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- CBSE UDAAN Scheme: क्या है सीबीएसई की उड़ान स्कीम? जिससे बेटियों को मिल सकता है फायदा...जानें नियम और शर्तें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।