Karnataka Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए गुड न्यूज है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बैंक में जॉब का बेहतरीन मौका है। दरअसल, कर्नाटक बैंक की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू है। नोटिफिकेशन के अनुसार, फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में, पीओ पद के लिए योग्यता पूरी करने वाले सभी अभ्यर्थी तुरंत ही बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यता और पात्रता क्या रखी गई है। साथ ही, इस आर्टिकल में फॉर्म भरने की प्रोसेस के बारे में भी जानेंगे।
कर्नाटक बैंक में पीओ पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन या एग्रीकल्चर साइंस से ग्रेजुएशन या लॉ में ग्रेजुएशन (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड) या CA, CS, CMA, ICWA में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इसके अलावा, बात अगर आयु सीमा की करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को मैक्सिमम एज में 5 वर्ष तक की छूट दी गई है।
इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली अपरेंटिस की वेकेंसी, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड और कैसे होगा सिलेक्शन
कर्नाटक बैंक के इन पद पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये देना होगा। जबकि एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये देना होगा।
इसे भी पढ़ें- ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली Indian Coast Guard में नौकरी, मिलेगी 50 हजार से ज्यादा सैलरी
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट से होकर गुजरना होगा, नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके लिए संभावित तिथि 22 दिसंबर 2024 तय की गई है। जो भी कैंडिडेट ऑनलाइन टेस्ट में पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद, अभ्यर्थियों की लास्ट मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस सूची में जिस भी कैंडिडेच के नाम शामिल होंगे वो सभी को फिर ज्वॉइनिंग डेट दिया जाएगा। इस तरह इतने चरणों का पालन करते हुए कर्नाटक बैंक में आपका सिलेक्शन हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- JEE Advanced 2025 की डेट हुई अनाउंस, जानें कौन-सी तारीख को होगी परीक्षा?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।