herzindagi
karnataka bank recruitment 2024

Bank Recruitment 2024: इस बैंक में पीओ स्केल-1 पदों पर निकली भर्ती, योग्यता से लेकर एप्लीकेशन प्रॉसेस तक जानें अन्य डिटेल यहां

कर्नाटक बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर स्केल-I के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसके लिए 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ कैंडिडेट को 800 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा। इसी के साथ आइए जानते हैं कि अन्य श्रेणी वालों को कितना शुल्क देना होगा और आवेदन की प्रक्रिया है।
Editorial
Updated:- 2024-12-03, 13:15 IST

Karnataka Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए गुड न्यूज है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बैंक में जॉब का बेहतरीन मौका है। दरअसल, कर्नाटक बैंक की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू है। नोटिफिकेशन के अनुसार, फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में, पीओ पद के लिए योग्यता पूरी करने वाले सभी अभ्यर्थी तुरंत ही बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यता और पात्रता क्या रखी गई है। साथ ही, इस आर्टिकल में फॉर्म भरने की प्रोसेस के बारे में भी जानेंगे।

योग्यता और आयु सीमा(Karnataka Bank PO Scale 1 Recruitment 2024 Eligibility)

कर्नाटक बैंक में पीओ पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन या एग्रीकल्चर साइंस से ग्रेजुएशन या लॉ में ग्रेजुएशन (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड) या CA, CS, CMA, ICWA में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

इसके अलावा, बात अगर आयु सीमा की करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को मैक्सिमम एज में 5 वर्ष तक की छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन(Karnataka Bank PO Scale 1 Recruitment 2024 How To Apply)

Karnataka bank jobs details in hindi

  • कर्नाटक बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाना है।
  • पेज पर दिख रहे आवेदन लिंक पर क्लिक करना है। 
  • फिर, न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। 
  • इसके बाद, अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण रूप से भर लें। 
  • फॉर्म भरने के बाद, आपको निर्धारित शुल्क जमा करके सबमिट कर देना है। 
  • आखिर में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य में जरूरत पड़ सकती है, इसके लिए आप इस फॉर्म का प्रिंट निकलावाकर भी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली अपरेंटिस की वेकेंसी, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड और कैसे होगा सिलेक्शन

आवेदन शुल्क(Karnataka Bank PO Scale 1 Recruitment 2024 Application Fees)

कर्नाटक बैंक के इन पद पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये देना होगा। जबकि एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये देना होगा।

इसे भी पढ़ें-  ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली Indian Coast Guard में नौकरी, मिलेगी 50 हजार से ज्यादा सैलरी

सिलेक्शन प्रॉसेस (Karnataka Bank PO Scale 1 Recruitment 2024 Selection Process)

Karnataka Bank recruitment tips

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट से होकर गुजरना होगा, नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके लिए संभावित तिथि 22 दिसंबर 2024 तय की गई है। जो भी कैंडिडेट ऑनलाइन टेस्ट में पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद, अभ्यर्थियों की लास्ट मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस सूची में जिस भी कैंडिडेच के नाम शामिल होंगे वो सभी को फिर ज्वॉइनिंग डेट दिया जाएगा। इस तरह इतने चरणों का पालन करते हुए कर्नाटक बैंक में आपका सिलेक्शन हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- JEE Advanced 2025 की डेट हुई अनाउंस, जानें कौन-सी तारीख को होगी परीक्षा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।