एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI के साथ काम करने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। AAI ने ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर 2024 तक, ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
इसे भी पढ़ें: प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर इस एम्स में निकली भर्ती.. आप भी कर सकते हैं आवेदन, बस जान लें लास्ट डेट
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 26 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान भी है।
AAI की अपरेंटिस वेकेंसी में जिस विभाग के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसमें चार साल की रेगुलर डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
आईटीआई अपरेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास रिलेटेड फील्ड में ट्रे़ड सर्टिफिकेट होना चाहिए। अन्य डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपरेंटिस वेकेंसी 2024 में चयनित उम्मीदवारों को पद और अनुभव के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
AAI अपरेंटिस वेकेंसी 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के बाद किया जाएगा। जिसमें से पहले चरण में उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस होगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी जाती है। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।