इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी JEE एडवांस्ड 2025 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2025 के लिए शेड्यूल आईआईटी कानपुर ने जारी किया है। शेड्यूल के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 के दिन दो शिफ्ट में किया जाएगा।
आईआईटी एडवांस का एग्जाम पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा। आइए, यहां जानते हैं JEE एडवांस्ड एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
JEE एडवांस्ड 2025 एग्जाम के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें आवेदन प्रक्रिया को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो आवेदन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो सकती है।
JEE एडवांस्ड 2025 एग्जाम के लिए योग्यता क्या है?
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए योग्यता को लेकर आईआईटी कानपुर ने नवंबर में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किया था।
जेईई एडवांस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 परीक्षा में टॉप ढाई लाख (सभी कैटेगरी) में रैंक लानी होगी।
जेईई मेन एग्जाम में रैंक के साथ-साथ उम्मीदवार को अनिवार्य विषयों (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स) में 2024 या 2025 में पहली बार 12वीं (या उसके बराबर) परीक्षा में शामिल होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: JEE Advanced परीक्षा में किए गए बदलाव, दो बार नहीं अब इतनी बार स्टूडेंट्स दे सकते हैं एग्जाम
जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद की होना चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट है। यानी अगर आप रिजर्व कैटेगरी से हैं और आपका जन्म 1 अक्टूबर 1995 या उसके बाद का है, तो जेईई एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम के लिए उम्मीदवार तीन साल के अंदर तीन बार परीक्षा दे सकते हैं। बता दें, इससे पहले उम्मीदवार लगातार केवल दो बार ही एडवांस का एग्जाम दे सकते थे।
जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?
- जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में खत्म हुई है। अगर आप मेन्स एग्जाम क्लियर करते हैं, तो एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर क्लिक करें और जेईई (मेन) 2025 का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- सारी डिटेल्स को चेक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: यूपीएससी की परीक्षा दिए बिना भी ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, यहां देखें जॉब की लिस्ट
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए एग्जामिनेशन फीस कितनी है?
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का फॉर्म तभी मान्य होगा, जब वह एप्लीकेशन फीस जमा करा दिया जाएगा।
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2900 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 1450 रुपये फीस है।
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन करने वाले विदेशी उम्मीदवारों को भी एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। सार्क देशों के उम्मीदवारों के लिए 90 अमेरिकी डॉलर और गैर-सार्क देश वालों को 180 अमेरिकी डॉलर जमा कराने होंगे। जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों