Indian Coast Guard Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए ऑफिशियल अधिसूचना जारी की है। भर्ती अभियान का उद्देश्य जनरल ड्यूटी (GD) और तकनीकी शाखाओं में 140 रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में असिस्टेंट कमांडेड पदों पर होने वाली भर्ती से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के 140 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें, इंडियन कोस्ट गार्ड ये भर्तियां साल 2026 बैच के लिए कर रहा है। इस भर्ती में असिस्टेंट कमांडेंट जीडी, टेक्निकल मैकेनिकल, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फोटो पहचान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होता है।
कमांडेट जनरल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर में डिग्री के साथ 60 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। साथ ही 12वीं कक्षा में मैथ्य और फिजिक्स होना चाहिए। वहीं टेक्निकल पदों के लिए बीई, बीटेक होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई, 2025 के आधार पर की जाएगी। बता दें कैंडिडेट्स की 1 जुलाई, उम्र 2000 से 30 जून 2004 के बीच होनी चाहिए।
असिस्टेंट कमांडेट पदों पर उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार इस हिसाब से हर महीने 56,100 रुपये सैलरी के रूप में मिलेगी। (रेलवे में नौकरी का अवसर)
एससी/एसटी आवेदकों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के लोगों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार भुगतान नेट बैंकिंग, वीजा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- BSEB Bihar Board Exam 2025: फरवरी में होगी 10वीं-12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा.. कब आएगी डेट शीट, जानें चेक करने का तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।