CBSE UDAAN Scheme: क्या है सीबीएसई की उड़ान स्कीम? जिससे बेटियों को मिल सकता है फायदा...जानें नियम और शर्तें

CBSE की उड़ान स्कीम 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए है। आइए, यहां जानते हैं कि सीबीएसई उड़ान स्कीम का बेटियों को फायदा कैसे मिलता है और इसके लिए नियम-शर्तें क्या हैं। 
CBSE Udaan Scheme

भारत सरकार की तरफ से लड़कियों की शिक्षा और सुनहरे भविष्य के लिए कई स्कीम चलाई जाती हैं। इन्हीं स्कीम्स में से एक सीबीएसई उड़ान स्कीम है। यह स्कीम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत लॉन्च की है। CBSE उड़ान स्कीम का मुख्य उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा देना है।

क्या है सीबीएसई की उड़ान स्कीम?

सीबीएसई की उड़ान स्कीम में लड़कियों को इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लड़कियां इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में जाएं, इसके लिए सरकार की तरफ से कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट के लिए लड़कियों को मुफ्त में स्टडी मटीरियल और ऑनलाइन पढ़ाया जाता है।

CBSE उड़ान स्कीम में लड़कियों को फ्री में ऑनलाइन क्लास देने के लिए देशभर में 60 सेंटरों पर वर्चुअल क्लास दी जाती है। इतना ही नहीं, स्कीम के तहत लड़कियों को पढ़ने के लिए टैबलेट खरीदने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

CBSE उड़ान स्कीम में उन फीमेल स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन सेशन भी रखा जाता है, जिन्हें टेक्नोलॉजी का अच्छे से इस्तेमाल नहीं आता है।

CBSE उड़ान स्कीम के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं जरूरी हैं?

  • सीबीएसई की उड़ान स्कीम के लिए सबसे छात्रा का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

  • भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ छात्रा को केंद्रीय विद्यालय (केवी), नवोदय विद्यालयों (एनवी) या किसी भी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल या सीबीएसई एफिलेटेड प्राइवेट संस्थान में कक्षा 11 में नाम रजिस्टर होना चाहिए।

  • स्कीम के लिए एनरोल करने के लिए छात्रा के 10वीं क्लास में कम से कम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं साइंस और मैथ सब्जेक्ट में 80 परसेंट मार्क्स होने चाहिए। अगर स्कूल में CGPA मॉडल फॉलो किया जाता है, तो मैथ्स और साइंस में 8 CGPA और 9 CGPA होना चाहिए।

  • सीबीएसई उड़ान स्कीम में आवेदन करने वाली छात्राओं के परिवार की सालाना इनकम 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।


इसे भी पढ़ें: इन 7 स्कॉलरशिप में मिलते हैं हर महीने हजारों रुपए, जानें कैसे उठा सकते हैं टेक स्टूडेंट्स फायदा

कैसे किया जा सकता है CBSE उड़ान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन?

  • CBSE उड़ान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन है। अगर आप सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की उड़ान स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.cbse.gov.in/ पर विजिट करें और साइनअप करें।

  • साइनअप करने के बाद नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी डिटेल्स भरें और रजिस्टर करें।

  • उड़ान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें, जिसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के अंक और फैमिली इनकम शामिल हो।

  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आवेदन के प्रोसेस को देखने के लिए किया जा सकता है।

सीबीएसई उड़ान स्कीम के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

सीबीएसई उड़ान स्कीम के लिए योग्य छात्राओं का सिलेक्शन मेरिट बेसिस पर किया जाता है। सिलेक्टेड छात्राओं को 11वीं और 12वीं कक्षा में इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल दिया जाता है और साथ ही ऑनलाइन क्लासेस के जरिए डाउट भी क्लीयर किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन स्किम्स की मदद से फ्री में पाएं शिक्षा, जानें कैसे मिलता है एडमिशन

अगर आप इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी लेना चाहती हैं, तो सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकती हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी मदद ले सकती हैं।

CBSE उड़ान स्कीम क्या है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP