साइंस-टेक्नोलॉजी का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए अनेक अवसर भी खुल रहे हैं। बढ़ते अवसरों के साथ ही उच्च शिक्षा भी महंगी होती जा रही है, ऐसे में कई टैलेंटेड स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मुश्किल होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं टैलेंटेड स्टूडेंट्स को सरकार और संस्थानों की तरफ से आर्थिक सहायता यानी स्कॉलरशिप मिलती है। जी हां, भारत में टेक्नोलॉजी और साइंस के लिए कई ऐसी स्कॉलरशिप्स हैं, जो हर महीने स्टूडेंट्स को हजारों रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी 7 स्कॉलरशिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे टेक्नोलॉजी और साइंस स्टूडेंट्स को फायदा मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद हैें ये 7 स्कॉलरशिप
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE (GATE/GPAT)
इस स्कॉलरशिप के तहत टेक्नोलिजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी AICTE स्कॉलरशिप में छात्रों को सालाना 50 हजार रुपये की मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: इस स्कॉलरशिप के जरिए लड़कियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, जानें आवेदन करने का तरीका
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश लेने वालों को 4 साल और डिप्लोमा कार्यकऔ्रम में 3 साल के लिए स्कॉलरशिप मिलती है। AICTE के लिए योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन उनके एकैडमिक्स परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है। इसमें हर साल लगभग 2 हजार स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया जाता है।
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना
यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की स्कॉलरशिप है, इसमें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता मिलती है।
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना में B.Tech/BE जैसे 4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स में उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता हर महीने मिलती है। बता दें, इस स्कॉलरशिप के लिए 12वीं में 80 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार की इस स्कॉलरशिप में 50 परसेंट सीट लड़कियों के लिए रिजर्व है।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC)
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) इंजीनियरिंग में डिग्री करने वाले प्रतिभाशाली रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलती है। इस स्कॉलरशिप में एसी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
NTPC की स्कॉलरशिप में इंजीनियरिंग के दूसरे साल में पढ़ रहे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में उम्मीदवारों को हर महीने 1500 रुपये की सहायता मिलती है। बता दें, इस स्कॉलरशिप में 1 साल के लिए ही आर्थिक सहायता मिलती है और उम्मीदवारों का सेलेक्शन फर्स्ट ईयर में मिले मार्क्स पर होता है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ICOL)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलती है। इस स्कॉलरशिप में मान्यता प्राप्त सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, एबीबीएस, एमबीए या आईटीआई पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: स्कॉलरशिप या फेलोशिप पाने के लिए क्या आप भी कर रही हैं तैयारी? यहां जानें दोनों के बीच का अंतर और फायदे
ICOL में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशिप मिलती है, इसके लिए छात्रों को हर महीने 3 हजार रुपये की मदद मिल सकती है। इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का सेलेक्शन एकैडमिक्स और फाइनेंशियल कंडीशन पर होता है।
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) में बीटेक की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों को आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना में एससी, एसटी, ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को फायदा मिलता है।
ONGC की इस स्कॉलरशिप में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट को 12वीं में कम से कम 60 परसेंट अंकों से पास होना चाहिए। इस स्कॉलरशिप में चयनित उम्मीदवार को चार साल में 48 हजार रुपये तक मिलते हैं।
धीरूभाई अंबानी स्कॉलरशिप प्रोग्राम
इस स्कॉलरशिप में 12वीं कक्षा में रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद मिलती है। धीरूभाई अंबानी स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के परिवार की सलाना आय 4.50 लाख रुपये होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप में 2.50 लाख रुपये से कम आय वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलती है। बता दें, धीरूभाई अंबानी स्कॉलरशिप प्रोग्राम में दिव्यांग छात्रों को इनकम क्राइटेरिया से छूट मिलती है।
प्राइम मिनिस्टर स्कॉलरशिप स्कीम (PMSS)
इस स्कीम में 5500 (2750 लड़के और 2750 लड़कियों) को हर साल स्कॉलरशिप के लिए चुना जाता है। प्राइम मिनिस्टर स्कॉलरशिप स्कीम में स्कॉलरशिप के लिए बीई, बीटेक, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएड, बीबीए, बी फार्मा की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस स्कीम में भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चों और विधवा भी आवेदन कर सकते हैं।
प्राइम मिनिस्टर स्कॉलरशिप स्कीम में स्टूडेंट्स को एमबीए और एमसीए कॉर्स के अलावा किसी अन्य मास्टर डिग्री में आर्थिक सहायता नहीं मिलती है।
इस स्कीम में विदेश में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता नहीं मिलती है। प्राइम मिनिस्टर स्कीम में एक स्टूडेंट को सिर्फ एक ही कोर्स के लिए स्कॉलरशिप मिलती है।
प्राइम मिनिस्टर स्कॉलरशिप स्कीम में एक साल से लेकरल पांच साल तक, छात्रों को उनके कोर्स के अनुसार स्कॉलरशिप मिलती है। इस स्कॉलरशिप स्कीम में लड़कों को 2500 रुपये और लड़कियों को 3000 रुपये प्रति माह मिलते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों