National Overseas Scholarship 2024: अगर आप भी औरों की तरह विदेश से उच्च शिक्षा करने इच्छा रखते हैं और बजट को लेकर परेशान हैं। तो अब आप भारत सरकार की इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे मेधावी स्टूडेंट्स को पैसे की समस्या को दूर करने के लिए और उनकी आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए भारत सरकार की तरफ से नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप (National Overseas scholarship) दी जाती है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को विदेश से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक मदद मिल जाएगी।
राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना वंचित सामाजिक समूहों के छात्रों को विदेश में उच्च डिग्री हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह योजना मास्टर और पीएचडी के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है। यह योजना मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही लागू होता है। हर साल लगभग 125 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं, जिनमें से 30 फीसदी महिला उम्मीदवारों के लिए ही आरक्षित होती हैं। इनमें अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के लिए 115, विमुक्त घुमंतू liberated nomadic और अर्ध-घुमंतू जनजातियों semi-nomadic tribes 06, घुमक्कड़ जनजातियों nomadic tribes के लिए 6 और भूमिहीन कृषि मजदूर और पारंपरिक कलाकारों landless agricultural laborers and traditional artisans के लिए 4 पद निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें: Scholarship: फ्रांस में पढ़ाई करने के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप, करना चाहते हैं आवेदन तो यहां देखें पूरी प्रोसेस
यह योजना अनुसूचित जाति, विमुक्त घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू जनजातियों, भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों और पारंपरिक कारीगर कैटेगरी के कम आय वाले छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती है। इसके द्वारा मास्टर डिग्री या पीएचडी पाठ्यक्रमों का अध्ययन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: HZ Educate: विदेश में पढ़ाई करने पर मिलते हैं ढेर सारे फायदे, आप भी जानें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।