UPSC सिविल सर्विसेज IAS-IFS की प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 22 जनवरी को upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर यूपीएससी सीएसई अधिसूचना 2025 जारी की गई है। आयोग की ओर से कुल 1129 रिक्त पदों की घोषणा की गई है। उम्मीदवार इस आर्टिकल से अधिसूचना पीडीएफ, ऑनलाइन आवेदन लिंक, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य विवरण देख सकते हैं।
image

UPSC Civil Services IAS-IFS Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से साल 2025 के लिए सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों के लिए 22 जनवरी से ही ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, आईएएस और आईएफएस के लिए कुल 1129 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से 979 सीएसई और शेष 150 आईएफएस के पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 11 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र में संशोधन 12 से 18 फरवरी तक किया जा सकता है। इसी क्रम में आइए भर्ती संबंधित अन्य डिटेल जान लेते हैं।

यूपीएससी सीएसई IAS-IFS भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

UPSC Interview look

  • यूपीएससी सीएसई आवेदन तिथियां- 22 जनवरी से 11 फरवरी 2025
  • यूपीएससी सीएसई आवेदन संपादन तिथियां- 12 से 18 फरवरी 2025
  • यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा तिथि- 25 मई 2025 (एक दिन)
  • यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा तिथि- 22 अगस्त 2025 से आगे(5 दिन)
  • यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा तिथि- 16 नवंबर 2025 से आगे (5 दिन)

इसे भी पढ़ें-High Court Stenographer Recruitment 2025: इस राज्य के हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

यूपीएससी IAS-IFS परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

who can appear UPSC Exam

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए, इन चरणों का पालन करें-
  • इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और फिर 'परीक्षा' सेक्शन पर जाएं।
  • 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • इसपर पंजीकरण के लिए अपना मूल विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और संपर्क जानकारी आदि दर्ज करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और पसंदीदा परीक्षा केंद्र प्रदान करके आवेदन पत्र भरें।
  • नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड ही करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या किसी नामित बैंक शाखा में जाकर 100 रुपये का भुगतान कर सकते हैं।
  • आवेदन जमा करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन की एक पीडीएफ डाउनलोड अवश्य कर लें।

इसे भी पढ़ें-साल में दो बार आयोजित होता है JEE Main Exam, 12वीं के बाद जानें कितनी बार हो सकते हैं शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP