High Court Stenographer Recruitment 2025: इस राज्य के हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

Rajasthan High Court Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी से 22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए भर्ती संबंधित अन्य डिटेल्स देख लेते हैं।
image

Rajasthan Hight Court Stenographer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ऐसे युवा अभ्यर्थी जो शॉर्ट हैंड लिखना जानते हैं उनके लिए खास खबर है। दरअसल, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की ओर से आशुलिपिक के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है।

ऑफिशियल नोटीफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऐप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के कुल 144 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि हाई कोर्ट की इस भर्ती में कौन भाग ले सकेगा और इसके लिए आवेदन शुल्क क्या लगेगा।

योग्यता (Rajasthan Hight Court Stenographer Recruitment 2025 Eligibility)

vacancy for women

राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होने के साथ देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी को O Level / COPA / Diploma / RSCIT Course आदि किया होना चाहिए।

आयु सीमा (Rajasthan Hight Court Stenographer Grade III Recruitment 2025 Age Limitations)

स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं, आरक्षित कैटगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आपको बता दें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-CIL MT Recruitment 2025: कोल इंडिया में 434 पदों पर निकली भर्ती, जानें सैलरी और ऐसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क (Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2025 Application Fees)

recruitment 2025

राजस्थान स्टेनोग्राफर पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कैटगरी वाइज आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसमें, जनरल और ओबीसी वर्ग को 750 रुपये, ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के लोगों को फीस के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐप्लीकेशन फीस का भुगतान आप ई-मित्र/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के जरिए करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-फ्री में सीखने के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये ऑनलाइन टीचिंग कोर्सेज, आप भी करें ट्राई

हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर का वेतन(Rajasthan Hight Court Stenographer Grade III Salary)

Rajasthan High court stenographer

इस भर्ती में सिलेक्ट कैंडिडेट्स को 2 वर्षों के लिए प्रोबेशन ट्रेनी के पदों पर रखा जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को 23,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दया जाएगा। प्रोबेशन पीरियड, सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार पे स्केल 33800- 106700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-साइंस एंड टेक की इन फील्ड्स में है डिप्लोमा, तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम की नई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP