RRB Group D Level 1 Recruitment 2025: रेलवे ने निकाली मैट्रिक पास युवाओं के लिए भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 23 जनवरी से शुरू होगी। रेलवे की इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह केवल ऑनलाइन माध्यम से भर सकता है।
image

रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, रेलवे की ओर से ग्रुप D लेवल 1 के तहत 32438 रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है। खास बात यह है कि ये भर्ती 10वीं/मैट्रिक उत्तीर्णअभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम है।नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने के लिए आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आइए इसी के साथ हम आपको बताते हैं कि आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट क्या है और इसके लिए एप्लीकेशन फीस के तौर पर कितना भुगतान करना पड़ेगा।

10वीं पास अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग (RRB Group D Level 1 Recruitment 2025 Eligibility)

RRB Group D Level 1 Recruitment 2025

रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, बात अगर आयु सीमा की करें तो कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

शारीरिक दक्षता (RRB Group D Level 1 Recruitment 2025 Physical Fitness)

ग्रुप डी लेवल 1 की इस भर्ती में चयनित होने के लिए युवाओं का फिट होना बेहद जरूरी है। इसके लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा, 4 मिनट 15 सेकेंड में1000 मीटर की दूरी दौड़ते हुए तय करनी होगी।

जबकि, महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा, रनिंग में भी महिला उम्मीदवारों समय सीमा में छूट दी जाएगी। उन्हें दौड़ के लिए 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थियों खुद को फिजीकल फिट साबित करने के लिए केवल एक चांस ही दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-High Court Stenographer Recruitment 2025: इस राज्य के हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

एप्लीकेशन फीस(RRB Group D Level 1 Recruitment 2025 Application Fees)

recruitment 2025

भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरते समय निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करना होगा। बिना शुल्क जमा किए आपका फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी पीएच/ ईबीसी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में केवल 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें-बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 के लिए निकली वेकेंसी, 1583 पदों पर ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

भर्ती विवरण(RRB Group D Level 1 Recruitment 2025 Details)

रेलवे की इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न रेलवे डिवीजन के अंतर्गत भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के बाद, चयनित होने के लिए कैंडिडेट को पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1 एवं 2) से गुजरना होगा। इसके बाद, शारीरिक दक्षता परीक्षण और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा। इसके बाद, इस भर्ती प्रक्रिया का आखिरी पड़ाव मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-पंजाब सरकार द्वारा ओ.बी.सी., ई.बी.सी. और डी.एन.टी. छात्रों के लिए पहली बार खोला गया पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP