Bihar Gram Katchahary Vacancy 2025: अगर आप 12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए खुश खबरी है। बता दें, कि बिहार में 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती बिहार के जिलों में कचहरी सचिव के 1583 पदों के लिए निकली गई है। इस रिक्ति के लिए 16 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क देय नहीं होगा।
अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला दोनों के लिए) उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। ग्राम कचहरी के पद पर पूर्व में काम कर चुके उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 12th Admit Card Download Link: बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं कक्षा के प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड
बिहार ग्राम कचहरी सचिव पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का बिहार राज्य या भारत का निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। बिहार ग्राम कचहरी सचिव पदों की भर्ती संविदा के बेसेस पर की जा रही है। ग्रेजुएशन कर चुके कैडिडेंट्स को 10 प्रतिशत अंकों एवं पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत अंकों की वरीयता प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां, परीक्षा में आ सकते हैं अच्छे मार्क्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।