BSEB Bihar Board 12th Admit Card Download Link: बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं कक्षा के प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड

Bihar Board 12th Admit Card 2025 Download Link: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बता दें कि प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से 31 जनवरी 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board 12th Admit Card 2025 Download

Bihar Board 12th Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए यह हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर अपलोड किए गए हैं। छात्रों के प्रवेश पत्र स्कूलों के हेड्स डाउनलोड कर सकते हैं।

शिक्षण संस्थानों को छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए समिति की ओर से दी गई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद, हेड्स अपने सिग्नेचर और मुहर लगाकर स्टूडेंट्स में वितरित कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह एडमिट कार्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 जनवरी, 2025 तक ही उपलब्ध रहेंगे। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इसी के साथ आइए यहां हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी स्टेप्स बताते हैं।

BSEB Bihar Board Class 12th Admit Card 2025 Download Link: ऐसे करें बिहार बोर्ड 12th एडमिट कार्ड डाउनलोड

Bihar Board Exam 2025 date sheet

  • बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्कूल हेड्स या संबंधित व्यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना है।
  • इसके होमपेज पर 'बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) एडमिट कार्ड 2025' एक लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • यहां, निर्दिष्ट फ़ील्ड के ऑप्शन पर आपको स्कूल की यूजरनेम आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद, स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देखने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट करते ही 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इस प्रवेश पत्र में मौजूद डिटेल को सबसे पहले चेक करें।
  • इसके बाद, अपने 12वीं बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद, परीक्षा के लिए जाने से पहले इसका प्रिंट जरूर निकाल लें।

BSEB Bihar Board Intermediate Exam 2025 Date: कब शुरू होंगी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं?

बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं का टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके अनुसार, इस साल बीएसईबी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2025 से आयोजित की जाएंगी, जो कि 15 फरवरी तक चलेंगी। वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश पत्र जरूर लेकर जाएं। इसके बिना एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-Board Exam की टेंशन में हो रहे हैं परेशान? बिना स्ट्रेस कम समय में खुद को ऐसे करें तैयार, आप भी ला सकते हैं अच्छा स्कोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP