साल में दो बार आयोजित होता है JEE Main Exam, 12वीं के बाद जानें कितनी बार हो सकते हैं शामिल

JEE Main Exam Eligibility: प्रत्येक वर्ष देश में लाखों युवा कक्षा 12 की परीक्षा पास करते हैं। इसके साथ ही वह आगे के करियर के लिए खुद को भी तैयार करते हैं। इसमें कई स्टूडेंट्स जेईई मेन पास करके आईआईटी, एनआईटी सहित कई अन्य कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं।
JEE Main Exam Dates

Engineering Entrance Exam:अगर आप इस साल कक्षा 12 की परीक्षा पास कर चुके होंगे या पास करने वाले होंगे तो आपके दिमाग में अपने करियर को लेकर तमाम सवाल तो जरूर आते होंगे। वर्तमान में अधिकतर स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट के साथ ही ऐसे फील्ड में पढ़ाई करना चाहते हैं, जो उन्हें एक नया आसमान दें। अब ऐसे में तमाम छात्र जेईई मेन की तैयारी करते हैं। बता दें, अगर आपने इस साल या पिछले साल 12वीं मैथ विषय के साथ पास की है, तो आप जेईई मेन एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। इस एग्जाम को क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स देश के टॉप यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग करने का मौका मिलता है। चलिए जानते हैं कि 12वीं के बाद कितनी बार JEE Main Exam दे सकते हैं।

जेईई मेन की परीक्षा कब है?

साल 2025 में जेईई मेन के पहले सेशन की परीक्षा 22, 23, 24,28, 29 और 30 जनवरी को कराई जा रही है। पहले चरण जेईई मेन का रिजल्ट 12 फरवरी को आ सकता है। इस सेशन का रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 तक कराया गया था। अप्रैल सेशन जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 31 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक ओपन रहेंगी। वहीं इस दूसरे सेशन की परीक्षा 1 तारीख से लेकर 8 अप्रैल तक कराई जाएंगी। रिजल्ट 17 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है।

12वीं पास करने के बाद कितनी बार दे सकते हैं जेईई की परीक्षा?

प्रत्येक वर्ष 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होते हैं। यूपीएससी की तरह यह भी देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल जेईई मेन दो बार एग्जाम कंडक्ट कराती है। साल 2025 में उम्मीदवार जो पहली बार इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे 2026 और 2027 में भी परीक्षा देने के पात्र होंगे। उम्मीदवार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि से लगातार तीन साल में छह बार जेईई मेन्स के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र है। उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त करने हों।

कितनी बार आयोजित कराई जाती है जेईई मेन की परीक्षा?

जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार होती है। हालांकि कोविड के दौरान साल में चार बार जेईई मेन का एग्जाम कराया गया था। आमतौर पर जेईई मेन का पहला सेशन जनवरी के लास्ट वीक से लेकर फरवरी के पहले हफ्ते के बीच आयोजित कराई जाती है। वहीं सेकंड सेशन अप्रैल में होता है।

इसे भी पढ़ें-JEE Advanced परीक्षा में किए गए बदलाव, दो बार नहीं अब इतनी बार स्टूडेंट्स दे सकते हैं एग्जाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP