यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2024 परीक्षाएं कल से शुरू, एग्जाम सेंटर पर जानें से पहले नोट करें लें रिपोर्टिंग टाइमिंग से लेकर जरूरी गाइडलाइन्स

अगर आपने दिसंबर में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो बता दें कि इसके लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। अन्यथा आपको परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।
ugc net december session 2024 guidelines

एनटीए ने 24 दिसंबर 2024 को अपनी वेबसाइट पर यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 जारी कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा शहर का नाम जानने के लिए सिटी स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा कल यानी 03 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी, 2025 तक दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी।

कल होने वाली परीक्षा में सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,एजुकेशन और सेकंड में इकोनॉमिक्सस रूरल इकोनॉमिक, कोऑपरेशन, डेमोग्राफी, डेवलपमेंट प्लानिंग, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनोमेट्रिक्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स सहित अन्य विषयों शामिल हैं। अगर आप इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, तो जाने से पहले दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़कर नोट कर लें।

परीक्षा में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश

ugc net december 2024guidelines

परीक्षा केंद्र में अगर आप एनटीए के बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको परीक्षा से निलंबित किया जा सकता है। ऐसे में एग्जाम में शामिल के साथ ही परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो को अच्छे से जांच लें।

इसे भी पढ़ें-RRB NTPC के 11 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली है भर्ती, यहां जानें परीक्षा से कितने दिन पहले जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

इसके बाद परीक्षा सेंटर पर समय से 2 घंटे पहले निकलें। देर से पहुंचने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी। आईडी कार्ड की फोटो कॉपी और ओरिजनल दोनों डॉक्यूमेंट अपने साथ रखें। इसमें आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में कोई एक दस्तावेज ले सकते हैं।

स्मार्ट फोन, कैलकुलेटर इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, स्मार्ट वॉच और ब्लूटूथ सहित अन्य चीजों को एग्जाम सेंटर पर भूलकर भी न ले जाएं। ऐसा करने पर आपको बाहर निकाला जा सकता है। इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर (011-40759000) पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।

दिसंबर में जारी किया गया एग्जाम शेड्यूल

यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2024 के लिए सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल 19 दिसंबर, 2024 को जारी कर दिया गया था। साथ ही परीक्षा तारीख से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई थी। एग्जाम 03 घंटे का होगा, जिसमें पहला पेपर 100 नंबर और दूसरा 200 नंबर का है।

UGC NET December 2024 Exam Dates

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 03 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिए पहला जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति दूसरा सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश और तीसरा केवल पीएचडी में प्रवेश' के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 आयोजित करेगी। यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 का विषयवार कार्यक्रम को आप नीचे दिए गए लिस्ट में भली-भांतिसमझ सकते हैं।

UGC NET December 2024 Exam Dates details

UGC NET December 2024 Exam guidelines details

इसे भी पढ़ें-Bank PO बनने के लिए क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन? जानें सिलेक्शन प्रोसेस से लेकर सैलरी तक की पूरी जानकारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP