Bank PO बनने के लिए क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन? जानें सिलेक्शन प्रोसेस से लेकर सैलरी तक की पूरी जानकारी

Bank Probationary Officer: 12वीं और ग्रेजुएशन पास करने के बाद अक्सर लोग बैंक पीओ की तैयारी करने में लगता है। अगर आप भी इन पद के लिए प्रिपेरेशन कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर आवेदन करने लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।
How to become a Bank PO

Bank PO Eligibility:पुरूष से लेकर महिलाएं अक्सर बैंकिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे में वह 12वीं पास करने के बाद वह बैंकिंग नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप बैंकिंग फील्ड में पीओ पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी जरूरी हैं।

बता दें बैंक पीओ (Bank PO) एक सम्मानित सरकारी बैंकिंग पद है, जो युवा ग्रेजुएट्स को बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) बनने के लिए कैंडिडेट्स को कई चरणों से गुजरना होता है और यह पद बैंक में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ जुड़ा होता है। इस लेख में हम आपको बैंक पीओ बनने की प्रक्रिया, उसकी जिम्मेदारियां और उसे मिलने वाली सैलरी के बारे में।

बैंक पीओ बनने के लिए जरूरी योग्यता

Bank PO Salary

किसी भी नौकरी के लिए सबसे जरूरी पिलर जो होता है वह है उसके हिसाब से आपकी एजूकेशन। इसके लिए जब भी किसी भी विभाग में भर्ती निकाली जाती है, तो उससे जुड़ी योग्यता के बारे में लिखा जाता है। ऐसे में अगर आप बैंक पीओ बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए बता दें कि उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं कुछ बैंक वाणिज्य, अर्थशास्त्र या व्यवसाय प्रशासन में डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हैं।
अगर बात आयु सीमा की करें तो आम तौर पर, उम्मीदवारों की आयु 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, भर्ती बैंक और श्रेणी आरक्षण के आधार पर आयु सीमा थोड़ी भिन्न हो सकती है।

बैंक पीओ प्रवेश परीक्षा

योग्यता के बाद अगला चरण सिलेक्शन प्रोसेस का आता है। अगर आप बैंक पीओ की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए यह समझना जरूरी है कि इसमें भर्ती पाने के लिए चयन प्रक्रिया क्या है। बता दें कि आप नीचे बताए सिलेक्शन प्रोसेस को देख इसे आसानी से समझ सकते हैं। इसमें किसी उम्मीदवार का सिलेक्शन तीन चरणों से होकर गुजरता है।

इसे भी पढ़ें-SBI PO के लिए निकली वैकेंसी, 16 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन...जानें प्रोसेस और योग्यता

  • प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा जिसमें मात्रात्मक योग्यता (quantitative aptitude) , तर्क और अंग्रेजी शामिल होती है।
  • मेन्स एग्जाम डिटेल्स रिटेन एग्जाम होता है, जिसमें वर्णनात्मक अनुभाग (descriptive section) के प्रश्न शामिल होते हैं।
  • इंटरव्यू आखिरी चरण होता है, जिसमें परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट से बात-चीत करते प्रोफाइल से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट उम्मीदवार को पास करना होता है।

बैंक पीओ का वेतन

How to become a Bank PO

बैंक पीओ का शुरुआती वेतन 23,700 रुपये से 42,020 रुपये प्रति माह तक होता है। इसके साथ ही विभिन्न भत्ते और लाभ भी मिलते हैं। सालाना पैकेज 8-12 लाख तक हो सकता है, जो पदोन्नति के साथ बढ़ता रहता है।

इसे भी पढ़ें-NABARD Recruitment 2024: नाबार्ड में स्पेशलिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी, लास्ट डेट से लेकर योग्यता तक जानें अन्य डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP