NABARD Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से स्पेशलिस्ट पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस 21 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को निर्धारित अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर देना है। ऐसे कैंडिडेट जो इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी किए नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, आवेदन के लिए अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें। चलिए इसमें हम आपकी मदद करते हैं।
नाबार्ड की ओर से निकली स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता व मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास पदानुसार ग्रेजुएट/ बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमसीए/ एमएसडब्ल्यू आदि की डिग्री होनी चाहिए। बात आयु सीमा की करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 24 वर्ष और अधिकतम आयु 55 साल होना अनिवार्य है। इस
नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के माध्यम से कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाने वाली है। इसमें से डाटा साइंटिस्ट के लिए 02 पद, ETL डेवलपर के लिए 01 पद, बिजनेस एनालिस्ट के लिए 01 पद, सीनियर बिजनेस एनालिस्ट के लिए 01 पद, UI/UX डेवलपर के लिए 01 पद, प्रोजेक्ट मैनेजर- एप्लीकेशन मैनेजमेंट के लिए 01 पद, सीनियर एनालिस्ट- नेटवर्क / SDWAN Operations के लिए 01 पद, स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट के लिए 01 पद, सीनियर एनालिस्ट- साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन के लिए 01 पद शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- RBI ने निकाली वैकेंसी, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन
इसे भी पढ़ें- 12वीं पास महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकती हैं ये नौकरियां, सैलरी भी रहेगी अच्छी
नाबार्ड की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू से गुजरना होगा। इस साक्षात्कार के बाद, उम्मीदवारों को उनकी एक्सपीरियंस, शैक्षिक योग्यता आदि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आखिर लिस्ट जारी होने पर जिन भी कैंडिडेट के नाम उनमें शामिल होंगे वे सभी इस पद के लिए सेलेक्ट हो चुके होंगे।
इसे भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन व वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।