NABARD Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से स्पेशलिस्ट पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस 21 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को निर्धारित अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर देना है। ऐसे कैंडिडेट जो इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी किए नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, आवेदन के लिए अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें। चलिए इसमें हम आपकी मदद करते हैं।
भर्ती के लिए क्या है योग्यता? (NABARD Recruitment 2024 Eligibility)
नाबार्ड की ओर से निकली स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता व मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास पदानुसार ग्रेजुएट/ बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमसीए/ एमएसडब्ल्यू आदि की डिग्री होनी चाहिए। बात आयु सीमा की करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 24 वर्ष और अधिकतम आयु 55 साल होना अनिवार्य है। इस
भर्ती विवरण (NABARD Recruitment 2024 Application Details)
नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के माध्यम से कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाने वाली है। इसमें सेडाटा साइंटिस्ट के लिए 02 पद,ETL डेवलपर के लिए 01 पद, बिजनेस एनालिस्ट के लिए 01 पद, सीनियर बिजनेस एनालिस्ट के लिए 01 पद, UI/UX डेवलपर के लिए 01 पद, प्रोजेक्ट मैनेजर- एप्लीकेशन मैनेजमेंट के लिए 01 पद, सीनियर एनालिस्ट- नेटवर्क / SDWAN Operations के लिए 01 पद, स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट के लिए 01 पद, सीनियर एनालिस्ट- साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन के लिए 01 पद शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-RBI ने निकाली वैकेंसी, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन
ऐसे करें आवेदन (NABARD Recruitment 2024 How To Apply)
- नाबार्ड की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर करियर बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद, अगले पेज पर भर्ती से सम्बंधित अप्लाई लिंक शो होग, उस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- मांगी गई अन्य जानकारी के साथ हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करके आपको एप्लीकेशन फॉर्म बहुत ध्यान से भरना है।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सब्मिट कर दें।
- आखिर में, एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ सेव करके उसका प्रिंटआउट जरूर निकालें और सुरक्षित रख लें।
चयन प्रक्रिया (NABARD Recruitment 2024 SelectionProcess)
नाबार्ड की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू से गुजरना होगा। इस साक्षात्कार के बाद, उम्मीदवारों को उनकी एक्सपीरियंस, शैक्षिक योग्यता आदि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आखिर लिस्ट जारी होने पर जिन भी कैंडिडेट के नाम उनमें शामिल होंगे वे सभी इस पद के लिए सेलेक्ट हो चुके होंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों