herzindagi
RBI Junior Engineer Recruitment

RBI ने निकाली वैकेंसी, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर इंजीनियर पदों पर वैकेंसी निकाली है। RBI की इस वैकेंसी के लिए 20 जनवरी तक, आवेदन किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 13:19 IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 2024 के आखिरी हफ्ते में वैकेंसी अनाउंस कर दी है। रिजर्व बैंक की यह वैकेंसी साल 2025 के लिए है, जिसमें जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। RBI की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी तक ऑनलाइन अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

RBI ने जूनियर इंजीनियर की कितनी निकाली वैकेंसी?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2025 में कुल 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी में सिविल और इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

RBI जूनियर इंजीनियर 2025 वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है? 

RBI Junior Engineer vacancy 2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 30 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट का क्या प्रावधान रखा गया है, यह आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

एज लिमिट के अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी देखी जाएगी। RBI की जूनियर इंजीनियर 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस की निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी...जानें कब और कहां कर सकते हैं आवेदन

RBI जूनियर इंजीनियर वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

RBI की नई वैकेंसी के सिलेक्शन प्रोसेस में दो स्टेज शामिल हैं। योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन करने के लिए पहले स्टेज में ऑनलाइन परीक्षा शामिल की गई है। वहीं दूसरे चरण में, परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) होगा। इन दोनों स्टेज में उम्मीदवार का तकनीकी ज्ञान, रीजनिंग एबिलिटी और रोल के लिए योग्यता का टेस्ट लिया जाएगा। इन्हीं सब के साथ उम्मीदवार जिस क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहा है, वहां की लोकल भाषा उसे आती है या नहीं, यह भी देखा जाएगा। (इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ाएंगे ये टिप्स)

RBI जूनियर इंजीनियर 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें? 

RBI vacancy last date of application

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जूनियर इंजीनियर 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर 'करियर' का सेक्शन खोजें और जूनियर इंजीनियर 2025 वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें।
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई ऑनलाइन का टैब क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद पर्सनल, एजुकेशनल और नौकरी से संबंधित सभी जानकारी भरें।
  • डिटेल्स भरने के बाद पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेजर और सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें।
  • अब फीस जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। फॉर्म जमा करने के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट जरूर लें।

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2025 के लिए अनरिजर्व्ड कैटेगरी/EWS/OBC उम्मीदवारों को 450 रुपये और 18 परसेंट GST बतौर एप्लीकेशन फीस चुकानी होगी।

SC/ST/PwBD/एक्स सर्विसमैन को महज 50 रुपये और 18 परसेंट GST जमा कराना होगा। वहीं स्टाफ कैंडिडेट्स के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं रखी गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन व वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स

RBI JE 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न क्या है?

रिजर्व बैंक की इस वैकेंसी में चयन के लिए उम्मीदवारों को 300 अंक का ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में इंग्लिश लैंग्वेज के 50 सवाल आएंगे, जो 50 अंक का ही वेटेज रखेंगे। इंग्लिश के अलावा इंजीनियरिंग डिसिप्लीन पेपर 1 और पेपर के सवाल भी आएंगे, जो 40-40 सवालों के साथ 100-100 मार्क्स का वेटेज रखेंगे।

एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के भी 50 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका वेटेज 50 ही होगा। यानी कुल मिलाकर 180 प्रश्न पूछे जाएंगे और उनका मार्क्स वेटेज 300 होगा। यह पूरा एग्जाम करने के लिए उम्मीदवारों को महज 150 मिनट का समय ही मिल पाएगा। 

RBI जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2025 से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।