नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। AAI ने हाल ही में डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 24 अपरेंटिस पद पर वैकेंसी जारी की है। जिसमें से ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 14 और डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 10 पद हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
AAI की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के दिल्ली एनसीआर के निवासी ही होने चाहिए।
जिन उम्मीदवारों ने साल 2020 या उसके बाद ग्रेजुएशन या डिप्लोमा किया है, वही योग्य माने जाएंगे।
AAI की नई अपरेंटिस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का रिलेटेड इंजीनियरिंग फील्ड्स में 4 साल का ग्रेजुएशन और 3 साल का डिप्लोमा पास होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली ऑफिसर पद पर वैकेंसी, 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख...जानें डिटेल्स
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जी हां, अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने वालों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी और यही बात AAI की नई वैकेंसी को सुनहरा अवसर मान रही है।
AAI की इस वैकेंसी में फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू/सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन/टेस्टिमोनियल और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही होगा। (इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए टिप्स)
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जानकारी भेज दी जाएगी
AAI की इस नई वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास यूनिवर्सिटी का रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए।
फाइनल डिग्री/डिप्लोमा सर्टिफिकेट/मार्कशीट होनी चाहिए। इसे फॉर्म भरते समय स्कैन करके अपलोड करना होगा।
पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स और अन्य एक्सपीरियंस के सर्टिफिकेट भी होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक किया जा सकता है आवेदन और अन्य डिटेल्स
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस वैकेंसी में आवेदन करने की कोई फीस नहीं रखी है। सभी कैटेगरी के उम्मीदवार फ्री में इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।