Job News: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस की निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी...जानें कब और कहां कर सकते हैं आवेदन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्लोमा और ग्रेजुएट के लिए भर्ती निकली है। AAI की यह भर्ती अपरेंटिस पदों के लिए है। आइए, यहां जानते हैं AAI की अपरेंटिस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
AAI Apprenticeship Jobs

नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। AAI ने हाल ही में डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

AAI ने कितनी और किन अपरेंटिस पदों पर निकाली वैकेंसी?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 24 अपरेंटिस पद पर वैकेंसी जारी की है। जिसमें से ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 14 और डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 10 पद हैं।

  • मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल में ग्रेजुएट के लिए 2

  • इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन/EEE में ग्रेजुएट के लिए 5

  • एयरोनोटिकल/एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में ग्रेजुएट के लिए 2

  • बी.कॉम/बीए/बीएससी में ग्रेजुएट के लिए 4

  • कंप्यूटर साइंस/IT में ग्रेजुएट के लिए 1 वैकेंसी है।

  • वहीं इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा के लिए 1

  • इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन/EEE में डिप्लोमा के लिए 8

  • सिविल में डिप्लोमा के लिए 1 वैकेंसी है।

AAI की डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता

eligiblity criteria for AAI job vacancy

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

AAI की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के दिल्ली एनसीआर के निवासी ही होने चाहिए।

जिन उम्मीदवारों ने साल 2020 या उसके बाद ग्रेजुएशन या डिप्लोमा किया है, वही योग्य माने जाएंगे।

AAI की नई अपरेंटिस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का रिलेटेड इंजीनियरिंग फील्ड्स में 4 साल का ग्रेजुएशन और 3 साल का डिप्लोमा पास होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली ऑफिसर पद पर वैकेंसी, 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख...जानें डिटेल्स

AAI अपरेंटिस पद के लिए कैसे होगा सिलेक्शन?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जी हां, अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने वालों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी और यही बात AAI की नई वैकेंसी को सुनहरा अवसर मान रही है।

AAI की इस वैकेंसी में फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू/सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन/टेस्टिमोनियल और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही होगा। (इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए टिप्स)

शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जानकारी भेज दी जाएगी

AAI की वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

how to apply for AAI apprentice jobs

  • AAI अपरेंटिस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन BOAT/NATS पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले NATS पोर्टल www.nats.education.gov.in पर जाएं और वहां रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद NATS पोर्टल पर NDLNDC000087 को खोजें। सर्च करने के बाद अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।
  • अब पर्सनल डिटेल्स से लेकर प्रोफेशनल डिटेल्स भरें और आखिरी में फाइनल सब्मिट कर दें।
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस नई अपरेंटिस वैकेंसी के लिए 31 दिसंबर 2024 तक ही आवेदन किया जा सकता है।

AAI अपरेंटिस वैकेंसी में किन-किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

AAI की इस नई वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास यूनिवर्सिटी का रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए।

फाइनल डिग्री/डिप्लोमा सर्टिफिकेट/मार्कशीट होनी चाहिए। इसे फॉर्म भरते समय स्कैन करके अपलोड करना होगा।

पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स और अन्य एक्सपीरियंस के सर्टिफिकेट भी होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें:UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक किया जा सकता है आवेदन और अन्य डिटेल्स

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिस वैकेंसी में आवेदन करने की कोई फीस नहीं रखी है। सभी कैटेगरी के उम्मीदवार फ्री में इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP