UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक किया जा सकता है आवेदन और अन्य डिटेल्स

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर वैकेंसी निकाली है। आइए, यहां जानते हैं UPPSC की इस नई वैकेंसी के लिए कब तक और कहां आवेदन किया जा सकता है। 
UPPSC Assistant Engineer Recruitment

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। UPPSC की इस नई भर्ती प्रक्रिया में असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 17 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए हैं। अगर आप UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं।

UPPSC ने किन-किन पदों पर निकाली वैकेंसी?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के लिए कुल 604 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें से सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए 77, यू.पी जल निगम (रूरल) के लिए असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 107 और असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के लिए 14, रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 65, हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के लिए 08, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 226, कृषि विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल) के लिए 7, सिंचाई एवं जल संसाधन निदेशालय में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 20, मेडिकल, हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 06 वैकेंसी हैं।

इन पदों के अलावा एक विशेष भर्ती भी है, जिसमें सिंचाई एवं जल संसाधन निदेशालय में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पदों पर ओबीसी/एसटी के लिए 22 वैकेंसी हैं।

UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है?

UPPSC Assistant Engineer Vacancy

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 40 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें:सीआईएसएफ में ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट कमांडेंट पद पर निकली भर्ती, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन... यहां पढ़ें पूरी जानकारी

UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर की वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की रिलेटेड स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। डिग्री के अलावा जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी का बी सर्टिफिकेट या प्रादेशिक सेना में सेवा देने वालों को वरीयता मिल सकती है।

UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पर वैकेंसी का आवेदन लिंक खोजें और उसपर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन में नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स भरें। अब एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट लें।

UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

UPPSC AE Eligibility

UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों को एक तीन चरण के सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू क्लियर होगा, उनका डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन होगा।

इसे भी पढ़ें:राजस्थान में इन विषयों के सीनियर टीचर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क

UPSSC असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, UPI से एप्लीकेशन फीस जमा की जा सकती है। अनरिजर्व और EWS कैटेगरी के लिए 225 रुपये, एससी/एसटी/ भूतपूर्व सैनिक के लिए 105 और PwD कैटेगरी के लिए 25 रुपये आवेदन फीस है। यूपीएसएससी की इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP