UPSC CISF Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सीआईएसएफ पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2024 है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में हुई गलती को उम्मीदवार 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक करेक्शन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो इस लेख में हम आपको भर्ती से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। (SBI में निकली भर्ती)
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता और व्यावसायिक कौशल आदि जैसी विभिन्न श्रेणियों के प्रश्न शामिल होंगे।
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर, 2024 से शुरू किए जा चुके हैं। भर्ती के तहत कुल 31 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें सामान्य श्रेणी के लिए 25, अनुसूचित जाति के लिए 4 और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद शामिल हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।