RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 575 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। वहीं, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने के बाद आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। इसी के साथ आइए इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया, शुल्क आदि आवेदन संबंधित डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है। इसके साथ ही NET/SLET/SET अथवा PHd उत्तीर्ण किया होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के अलावा, बात अगर आयु सीमा की करें तो 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखते हुए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में नियमानुसार कुछ छूट दी जाएगी। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
इसे भी पढ़ें- IIT Mandi Recruitment 2024: आईआईटी मंडी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन शुरू, यहां जानें योग्यता व अप्लाई करने की प्रोसेस
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन शुल्क जनरल और राजस्थान से बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये तय किया गया है। जबकि ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, फॉर्म में गलती होने पर उसमें सुधार के लिए 500 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
इसे भी पढ़ें- REET परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में हुए कई बदलाव, प्रश्न छोड़ने पर होगी माइनस मार्किंग
असिस्टेंट प्रोफेसर के इस भर्ती में चयनित होने के लिए कैंडिडेट को पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। कैंडिडेट अगर रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे, तो उनको इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी। इसके बाद इंटरव्यू के लिए 24 अंक निर्धारित हैं। इस भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए RPSC Recruitment 2024 Notification for Assistant Professor पर क्लिक करके देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इस राज्य में जारी हुआ लोअर PCS का नोटिफिकेशन, जानें एप्लीकेशन की आखिरी डेट और अन्य डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।