REET Exam 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) द्वारा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा का लेवल 1 पास कर प्राथमिक शिक्षक, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ा सकते हैं। वहीं लेवल 2 उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक बच्चों को पढ़ाने की अनुमति देता है। वे कैंडिडेट्स जो कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों स्तरों के लिए उपस्थित होना होगा। रीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है। बता पहले आवेदन करने की तिथि 01 दिसंबर तय की गई थी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान परीक्षा के लिए आवेदन 16 दिसंबर, 2024 से शुरू किए जाएंगे। रीट पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 15 जनवरी 2025 तक परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। रीट परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- SBI में निकली जूनियर एसोसिएट की वैकेंसी, जानें बैंक की नई भर्ती के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान बोर्ड ने इस वर्ष की REET 2025 परीक्षा में कई बदलाव किए हैं। वे छात्र, जो इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे तैयारी के साथ ही नए बदलाव के बारे में जान लें। पहले जहां ऑप्शनल प्रश्नों में 4 ऑप्शन दिए जाते थे। वहीं अब पांच विकल्प दिए जाएंगे और माइनस मार्किंग की भी शुरुआत की गई है।
आरबीएसई द्वारा किए गए बदलाव में सबसे पहला बदलाव यह है कि अब रीट परीक्षा में छात्रों को चार के बजाय पांच विकल्प दिए जाएंगे। यह तरीका छात्रों को सही उत्तर देने में मदद करेगा।
राजस्थान बोर्ड इस साल एक और बदलाव किया गया है, वह है नेगेटिव मार्किंग। छात्रों द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। हालांकि,कितने नंबर कट होंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि यह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह ही होगा।
इसे भी पढ़ें- BPSC 70th Exam 2024: इस दिन आयोजित होगी बीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा, यहां जानें कैंडिडेट को किन बातों का रखना होगा ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।