इस राज्य में जारी हुआ लोअर PCS का नोटिफिकेशन, जानें एप्लीकेशन की आखिरी डेट और अन्य डिटेल्स

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी UKPSC ने लोअर PCS के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं UKPSC की नई भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
UKPSC Lower PCS Recruitment

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने साल 2024 के खत्म होने से पहले लोअर पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) पदों पर वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UKPSC की इस नई वैकेंसी के तहत कुल 113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार psc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

UKPSC ने किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली है?

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के लोअर पीसीएस वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 113 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से नायब तहसीलदार के लिए 36, डिप्टी जेलर के लिए 14, सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए 36, मार्केटिंग इंस्पेक्टर के लिए 06, लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के लिए 5, एक्साइज इंस्पेक्टर के लिए 05, सीनियर केन डेवलपमेंट इंस्पेक्टर के लिए 02, केन डेवलपमेंट इंस्पेक्टर के लिए 06 और खाण्डसारी इंस्पेक्टर के लिए 03 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

UKPSC की नई वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यताएं

UKPSC lower PCS recruitment

  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और ऊपरी उम्र 42 साल तय की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। आयोग ने रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी आयु में छूट का प्रावधान भी रखा है।

  • नायब तहसीलदार के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को देश के सर्टिफाइड किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके बराबर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए नायब तहसीलदार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल की अवधि तक सेवा या राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' सर्टिफिकेट होना चाहिए।

  • डिप्टी जेलर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उसे देवनागरी में हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल की सेवा या फिर राष्ट्रीय कैडेट कोर में बी या सी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

  • सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, लेबर इन्फोर्समेंट पदों के लिए आवेदन करने वालों के पास ग्रेजुएशन और देवनागरी में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।

  • एक्साइज इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन और एक्सपीरियंस क्वालिफिकेशन के साथ कुछ फिजिकल क्वालिफिकेशन को भी पूरा करना होगा। इसकी डिटेल्स आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।


इसे भी पढ़ें:SBI में निकली जूनियर एसोसिएट की वैकेंसी, जानें बैंक की नई भर्ती के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन

वैकेंसी से जुड़ी जरूरी डेट्स

uttrakhand govt jobs

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की नई वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल 4 जनवरी 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के साथ फीस जमा कराने की आखिरी तारीख भी 04 जनवरी 2025 (रात 11.59) है।

एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गलती हो जाती है, तो उसे 10 जनवरी से 20 जनवरी तक, सुधारा जा सकता है। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन की सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: आईआईटी मंडी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन शुरू, यहां जानें योग्यता व अप्लाई करने की प्रोसेस

UKPSC की नई वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

  • UKPSC के लोअर PCS पदों की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर राइट साइड में रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन्स पर क्लिक करें और वहां लोअर PCS पदों की वैकेंसी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें। सभी डिटेल्स को पढ़ने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।

  • एप्लीकेशन फॉर्म को फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड कर लें।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी UKPSC की लोअर PCS वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP