इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ऑफिशियली IPPB स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए वैकेंसी अनाउंस कर दी है। बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर हो सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आईटी और साइबर सिक्योरिटी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 21 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने किन-किन पदों पर निकाली वैकेंसी?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कुल 68 पदों पर भर्ती निकाली है। यह सभी भर्तियां अलग-अलग पदों पर हैं। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर IT के लिए 54 पद, मैनेजर IT(पेमेंट सिस्टम) के लिए 1, मैनेजर IT (इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क एंड क्लाउड) के लिए 2 पद, मैनेजर IT (एंटरप्राइज डाटा वेयरहाउस) के लिए 1 पद, सीनियर मैनेजर IT (पेमेंट सिस्टम) के लिए 1 पद, सीनियर मैनेजर IT (इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क एंड क्लाउड) के लिए 1 पद, सीनियर मैनेजर IT (वेंडर, आउटसोर्सिंग, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट, SLA, पेमेंट्स) के लिए 1 पद और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के लिए 07 पद हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वैकेंसी के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और रिलेटेड फील्ड में B.E या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
कुछ आईटी संबंधित फील्ड में पोस्टग्रेजुएट डिग्री की भी जरूरत होगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी अन्य डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर भी देख सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अलग-अलग पद के लिए अलग उम्र सीमा तय की है। जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ऊपरी उम्र 30 साल होनी चाहिए।
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (MMGS-2) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 23 साल और ऊपरी उम्र 35 साल होनी चाहिए।
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (MMGS-3) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 26 साल और ऊपरी उम्र 35 साल होनी चाहिए।
कॉन्ट्रैक्ट चुअल पोस्ट (जैसे-साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट) के लिए मिनिमम उम्र तय नहीं की गई है। लेकिन, इन पदों के लिए ऊपरी उम्र 50 साल तक रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक किया जा सकता है आवेदन और अन्य डिटेल्स
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में स्पेशल ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर विजिट करें।
ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन में फोन नंबर, ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स भरें। रजिस्ट्रेशन के बाद एजुकेशनल और पर्सनल डिटेल्स भरकर फाइनल सबमिट करें।
फाइनल सबमिट से पहले पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स को ठीक से अपलोड कर लें।
आखिरी में फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट जरूर लें।
इसे भी पढ़ें:सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सब कुछ यहां
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म के साथ फीस भी जमा करानी होगी। अनरिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये बतौर फीस जमा करानी होगी।
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करानी की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऐसे में फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जाएगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वैकेंसी में अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग सैलरी तय की गई है। वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों