herzindagi
Central warehousing corporation recruitment 2024

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सब कुछ यहां

CWC की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंटेंट सुपरिटेंडेंट के अलावा, अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 12 जनवरी 2025 तक भर सकते हैं। चलिए इस भर्ती के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 20:01 IST

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी सैलरी वाली अच्छी जॉब की वैकेंसी निकाली गई है। दरअसल, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी, सुपरिटेंडेंट और अकाउंटेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह 12 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए CWC की ऑफिशियल वेबसाइट cewacor.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको अपनी योग्यता, भर्ती विवरण, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। इसी के साथ आइए सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की विभिन्न भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं।

भर्ती विवरण (Cental Warehousing Corporation Recruitment 2024 Details)

CWC Recruitment 2024 official notification

इस भर्ती के माध्यम से कुल 179 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें कनिष्ठ तकनीकी सहायक के लिए 81 पद, प्रबंधन प्रशिक्षु (सामान्य) के लिए 40 पद, अधीक्षक (सामान्य) के लिए 22 पद, प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के लिए 13 पद, अकाउंटेंट के लिए 9 पद, जूनियर तकनीकी सहायक- एसआरडी (एनई) के लिए 10 पद, अधीक्षक (सामान्य)- एसआरडी (एनई) के लिए 2 पद और कनिष्ठ तकनीकी सहायक - एसआरडी (लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश) के लिए 2 पद शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 30 साल से ज्यादा उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा मौका... जानें सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदन प्रक्रिया (Cental Warehousing Corporation Recruitment 2024 How To Apply)

cwc recruitment 2024

  • इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको करियर बटन पर क्लिक करना है और करेंट ओपनिंग में जाना होगा।
  • अब आपको CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR ADVERTISEMENT NO. 2024/01 पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही नए पेज पर Click here for New Registration का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य जरूरी डिटेल भरें।
  • अब निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इसे भी पढ़ें- Railway Jobs: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली नौकरी, आवेदन की लास्ट डेट है 27 दिसंबर...जानें एप्लीकेशन की डिटेल्स

आवेदन शुल्क (Cental Warehousing Corporation Recruitment 2024 Application Fees)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनरिजर्व/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये आवेदन शुल्क और इंटीमेशन शुल्क 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एसटी,  एससी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों को सिर्फ इंटीमेशन शुल्क 500 रुपये जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक किया जा सकता है आवेदन और अन्य डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।