भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका तलाश रहे लोगों के लिए शानदार अवसर है। रेलवे ने 10वीं पास के लिए अलग-अलग पदों पर 1700 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। भारतीय रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन 28 नवंबर से आवेदन जारी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर 27 दिसंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 1785 अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी जारी की है। इस वैकेंसी में खड़गपुर वर्कशॉप के लिए 360, सिग्नल एंव दूरसंचार (कार्यशाला)/खड़गपुर के लिए 87, ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर के लिए 120, एसएसई (वर्क्स)/Engg/खड़गपुर के लिए 28, कैरिज एवं वैगन डिपो/खड़गपुर के लिए 121, डीजल लोको शेड/खड़गपुर के लिए 50, सीनियर डीईई (जी)/खड़गपुर के लिए 90, टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर के लिए 40, ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/TPKR के लिए 40, इलेक्ट्रिकल लोको शेड/संतरागाछी के लिए 36, सीनियर डीईई (जी)/ चक्रधपुर के लिए 93, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर के लिए 30, इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा के लिए 72, इंजीनियरिंग वर्कशॉप/SINI के लिए 100, ट्रैक मशीन वर्कशॉप/SINI के लिए 07 समेत केई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 15 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 24 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान डिटेल से जानने के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक किया जा सकता है आवेदन और अन्य डिटेल्स
रेलवे अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन वाले उम्मीदवारों के 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के दक्षिण पूर्वी अप्रैंटिस भर्ती में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है। वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए जीरो एप्लीकेशन फीस है।
इसे भी पढ़ें: SBI में निकली जूनियर एसोसिएट की वैकेंसी, जानें बैंक की नई भर्ती के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन
रेलवे की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। यह मेरिट लिस्ट ट्रेड और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। मेरिट में जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा उन्हें रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। (सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ इस बात का भी जरूर रखें ध्यान)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी होगा। सभी चरणों को पास करने वाले ही उम्मीदवारों के साथ सिलेक्शन प्रोसेस आगे बढ़ाया जाएगा।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।