भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका तलाश रहे लोगों के लिए शानदार अवसर है। रेलवे ने 10वीं पास के लिए अलग-अलग पदों पर 1700 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। भारतीय रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन 28 नवंबर से आवेदन जारी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर 27 दिसंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
रेलवे ने किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली?
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 1785 अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी जारी की है। इस वैकेंसी में खड़गपुर वर्कशॉप के लिए 360, सिग्नल एंव दूरसंचार (कार्यशाला)/खड़गपुर के लिए 87, ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर के लिए 120, एसएसई (वर्क्स)/Engg/खड़गपुर के लिए 28, कैरिज एवं वैगन डिपो/खड़गपुर के लिए 121, डीजल लोको शेड/खड़गपुर के लिए 50, सीनियर डीईई (जी)/खड़गपुर के लिए 90, टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर के लिए 40, ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/TPKR के लिए 40, इलेक्ट्रिकल लोको शेड/संतरागाछी के लिए 36, सीनियर डीईई (जी)/ चक्रधपुर के लिए 93, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर के लिए 30, इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा के लिए 72, इंजीनियरिंग वर्कशॉप/SINI के लिए 100, ट्रैक मशीन वर्कशॉप/SINI के लिए 07 समेत केई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
रेलवे अप्रेंटिस की भर्ती के लिए जरूरी योग्यताएं क्या हैं?
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 15 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 24 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान डिटेल से जानने के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:UPPSC ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक किया जा सकता है आवेदन और अन्य डिटेल्स
रेलवे अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन वाले उम्मीदवारों के 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।
रेलवे अप्रेंटिस 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
- रेलवे साउथ इस्टर्न रेलवे की अप्रैंटिस 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं और वहां वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन https://iroams.com/RRCSER24/ को खोजें।
- अब अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स डालें। अब पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आखिरी में फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट लें।
आवेदन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की हो सकती है जरूरत
- रेलवे अप्रैंटिस की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं की मार्कशीट, रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई पास का सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए।
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स के अलावा जाति प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू होता है) होना चाहिए।
- रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर होनी चाहिए।
कितनी है रेलवे अप्रैंटिस 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन फीस?
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के दक्षिण पूर्वी अप्रैंटिस भर्ती में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है। वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए जीरो एप्लीकेशन फीस है।
इसे भी पढ़ें:SBI में निकली जूनियर एसोसिएट की वैकेंसी, जानें बैंक की नई भर्ती के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन
रेलवे अप्रैंटिस वैकेंसी 2024 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
रेलवे की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। यह मेरिट लिस्ट ट्रेड और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। मेरिट में जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा उन्हें रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।(सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ इस बात का भी जरूर रखें ध्यान)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी होगा। सभी चरणों को पास करने वाले ही उम्मीदवारों के साथ सिलेक्शन प्रोसेस आगे बढ़ाया जाएगा।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों