Aadhaar Card: आधार कार्ड से गलत नंबर लिंक होने पर हो सकती है जेल, ऐसे करें चेक

अगर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से कोई आपराधिक गतिविधि होती है, तो आपको जेल या जुर्माना हो सकता है। अपने आधार कार्ड से किसी और को सिम कार्ड दिलाया है, तो उसे तुरंत ऑनलाइन हटा देना चाहिए। 

How to lock my Aadhaar number to avoid misuse

भारत में आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज में से एक माना जाता है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अन्य किसी कामों के लिए आवश्यक है। ऐसे में गलत मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होने पर आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिसमें जेल और जुर्माना भी शामिल है। आइए जानते हैं कैसे आधार कार्ड से होने वाली छोटी सी चूक आपको जेल भी करा सकती है। इसलिए, अगर आपके आधार कार्ड में किसी दूसरे का मोबाइल नंबर लिंक है, तो उसे तुरंत हटा देनी चाहिए।

अगर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से कोई आपराधिक गतिविधि होती है, तो आपको जेल या जुर्माना हो सकता है। अगर आपके आधार से कोई फर्जी सिम कार्ड जुड़ा है या आपने अपना आधार कार्ड से किसी और को सिम कार्ड दिलाया है, तो उसे तुरंत ऑनलाइन हटा देना चाहिए।

How to check all phone numbers registered against your Aadhaar

आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों है

गलत मोबाइल नंबर किसी और के हाथों में आ सकता है, जिससे वे आपके आधार का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। गलत नंबर पर OTP भेजे जा सकते हैं, जिससे धोखाधड़ी और वित्तीय नुकसान हो सकता है। आधार से जुड़े गलत मोबाइल नंबर के कारण आपको सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में समस्या हो सकती है।

आधार से जुड़े अपराधों के लिए सजा

  • आधार में गलत जानकारी देने पर 3 साल की जेल या 10 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है।
  • अगर कोई व्यक्ति किसी आधार नंबर का इस्तेमाल कर उसमें नाम-पता या बायोमेट्रिक की जानकारी के साथ छेड़छाड़ करता है, तो भी 3 साल की जेल या 10 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।
  • आधार संख्या होल्डर की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जानकारी को बदलकर या बदलने का प्रयास करके आधार संख्या धारक की पहचान को अपनाना एक अपराध है।

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड से कैसे बदलें गलत डेट ऑफ बर्थ, जानें पूरी स्टेप्स

How to check phone numbers registered against your Aadhaar

आधार कार्ड से जुड़े गलत नंबर की जांच करने के लिए, आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) पर जाएं।
  • Aadhaar Services के नीचे Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP कोड डालकर सबमिट करें।
  • ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP डालें।
  • OTP को वेरीफाई करने के बाद, आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री लिस्ट देखी जा सकती है।
  • सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरीफाई करें।
  • आधार कार्ड की सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • सबसे ऊपर बाईं तरफ कोने पर My Aadhaar पर क्लिक करें।
  • नीचे जाकर Aadhaar Services पर क्लिक करें।
  • Verify Email या Mobile Number पर क्लिक करें।
check all phone numbers registered against your Aadhaar

आधार कार्ड से जुड़ी शिकायत करने के लिए, आप ये तरीके अपना सकते हैं

  • टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें।
  • [email protected] पर ईमेल करें।
  • uidai.gov.in या file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत करें।

कैसे हटाएं आधार कार्ड से जुड़े गलत मोबाइल नंबर?

आधार कार्ड से जुड़े गलत मोबाइल नंबर को हटाने के लिए, आप नज़दीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार अपडेट या करेक्शन फॉर्म भर सकते हैं। इस फॉर्म को आधार अधिकारी को सौंपने के बाद, आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके बाद, आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा। इस नंबर से आप अपने अपडेट रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड के डेटाबेस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 90 दिनों की समय सीमा है।

इसे भी पढ़ें: कहीं आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, जानें ऐसे

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को डी-लिंक करने के लिए, आप अपने नजदीकी टेलीकॉम ऑपरेटर कार्यालय में जा सकते हैं। ऐसा करने के बाद, शुरुआत के 48 घंटों के अंदर मोबाइल नंबर और आधार नंबर डी-लिंक हो जाएंगे। अगर आपको कोई समस्या आती है और आपको ज़्यादा मदद चाहिए, तो यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर 1947 पर संपर्क किया जा सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP