Fingerprint Scam: बिना ओटीपी लिए आपका बैंक खाली कर सकते हैं धोखेबाज, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Fingerprint Scam: ओटीपी के बिना भी धोखेबाज आपके बैंक से मोटी रकम निकाल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक स्कैम के बारे में बताने वाले हैं। 

 
fingerprint scam

Fingerprint Scam: इंटरनेट पर कई तरह के स्कैम होते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोग आपके फिंगरप्रिंट भी चुरा सकते हैं। इसके बाद वो बिना किसी ओटीपी के भी आपके बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं आजकल तेजी से हो रहे इस फिंगरप्रिंट स्कैम के बारे में।

फिंगरप्रिंट स्कैम क्या है?

what is Fingerprint Scam

दरअसल स्कैमर आधार कार्ड से आपका बायोमेट्रिक चुराते हैं। इसके बाद वो आपकी बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करते हैं और फिर सारी रकम निकाल लेत हैं। इससे बचने के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक लॉक करना होगा। ऐसा करने से धोखेबाज आपकी जानकारी हासिल नहीं कर पाएंगे।

फिंगरप्रिंट स्कैम से बचने के लिए क्या करें?

फिंगरप्रिंट स्कैम से बचने के लिए आपको आधारी नंबर डालकर आधार कार्ड की मेन वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको मॉय आधार विकल्प पर क्लिक करना है।

यहां आपको बायोमेट्रिक लॉक नाम से एक विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी का कोई धोखेबाज इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इस दौरान वेरिफिकेशन के लिए आपके फोन में एक ओटीपी भी आएगा उसे डालकर आपको खुद को वेरीफाई करना होगा।

सतर्क रहना है जरूरी

समय के साथ रोजाना किसी नए स्कैम का सामने आना एक कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा होने पर आपको लगातार अपने बैंक की स्टेमेंट चेक करनी चाहिए। साथ ही किसी भी तरह के मैसेज और कॉल पर विश्वास ना करें।

फोन से लिंक करें बैंक

Fingerprint Scam details

अगर आपक बैंक अकाउंट को उस फोन नंबर से लिंक करेंगे जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सारी जानकारी और अपडेट मैसेज के जरिए आपको मिलते रहेंगे। धोखेबाजो से बचने के यह सबसे आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ेंःWhatsapp पर स्कैम से बचने के लिए लें इन टिप्स की मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP